आईपीएल 2025 के ऑक्शन में यूं तो भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। हालांकि सबसे ज्यादा हैरानगी लोगों को हुई जब राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के लिए 1 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च की। भारत के इस 13 साल के करोड़पति से पाकिस्तानियों को मिर्ची लग रही है। यही कारण है कि पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने इस खिलाड़ी की काबिलियत पर सवाल उठाया है।

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने शेयर वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जूनेद खान ने वैभव का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वैभव श्रीलंका के गेंदबाज दुलनिथ सिगेरा की गेंद पर छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके शानदार शॉट्स की तारीफ करने की जगह जूनेद ने उनपर सवाल खड़ा कर दिया।

जिसे नहीं मिल रही थी टीम में जगह वह कैसे बन गया ‘हेडमास्टर’, पूर्व कप्तान ने बताई ट्रैविस हेड की सफलता की सबसे बड़ी वजह

वैभव की काबिलियत पर सवाल

जूनेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैभव का वीडियो शेयर किया। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘क्या 13 साल का बच्चा इतने लंबे छक्के लगा सकता है।’ उन्होंने कैप्शन में इसके अलावा कुछ नहीं लिखा लेकिन भारतीय फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लिया।

फैंस ने किया ट्रोल

भारतीय फैंस ने पोस्ट पर कमेंट करके जूनेद को नसीम शाह की याद दिलाई। एक यूजर ने लिखा, ‘जिस तरह 16 साल की उम्र में तुम्हारा नसीम 140+ की रफ्तार से गेंद फेंक देता है।’ वहीं कुछ यूजर ने इफ्तिखार का भी उदाहरण देने लगे। यूजर्स का कहना था कि इफ्तिखार भी अपनी उम्र बढ़ाकर खेलते रहे।

राहुल द्रविड़ को वैभव पर पूरा भरोसा

पाकिस्तानी क्रिकेटर चाहे जो भी कहे भारत को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले राहुल द्रविड़ को अपने इस खिलाड़ी पर पूरा भरोसा है। आईपीएल ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वैभव सूर्यवंशी में अच्छी स्किल है और हमें लगा कि उसके विकास के लिए हम अच्छा माहौल दे सकते हैं। वह हमारे ट्रायल के लिए आया था और उसे देखकर हमें बहुत खुशी हुई।’