भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल की। चेन्नई टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजी का दम निकाल दिया। कोई भी खिलाड़ी टिक कर खेल ही नहीं सका। उनकी पहली पारी 149 और दूसरी पारी 234 पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल बहुत खुश नजर आ रहे थे। वही मॉर्केल जिन्हें पाकिस्तान में तवज्जो नहीं मिली।
मॉर्ने मॉर्केल पाकिस्तान के कोच थे
भारत से पहले मॉर्केल पाकिस्तान के कोच थे। टीम का प्रदर्शन इस दौरान कुछ खास नहीं था। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मॉर्केल ने उनका साथ छोड़ दिया। पाकिस्तानी दिग्गज बासिल अली ने बताया कि मॉर्केल को उनके देश में अहमियत नहीं मिली।
पाकिस्तानी दिग्गज ने उठाए सवाल
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘, पाकिस्तान के गेंदबाज खुद को क्रिकेट से बड़ा समझते हैं। वह सोचते थे कि मोर्कल उनके आगे कुछ नहीं है।’ वही मॉर्केल टीम इंडिया में पहुंचे तो उन्हें इज्जत दी गई। उनकी बातों को अहमियत दी गई।
बासित अली ने आगे कहा, ‘हमें अंतर पता चल गया है। यह वही बांग्लादेश है जिसने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जहां ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान पूरी तरह से बैकफुट पर है। यह वही बांग्लादेश है जिसने पाकिस्तान को हरा दिया। अंतर मानसिकता, सोच और वर्ग का है।’ बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारत ने पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से बांग्लादेश को मात दी। इसके साथ ही टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह (4/50), मोहम्मद सिराज (2/30) और आकाश दीप (2/19) बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। पहली पारी में टीम 149 रनों पर ढेर हो गई। रविचंद्रन अश्विन (6/88) और रवींद्र जडेजा (3/58) ने दूसरी पारी में बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी लाइन-अप को फिरकी में फंसाया।