पाकिस्तान की तरफ से अब बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने के मुद्दे को तूल दिया जा रहा है। बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में आईसीसी द्वारा शामिल करने के बाद पाकिस्तान की गीदड़भभकी सामने आई है। पाकिस्तान ने अपना नया ड्राम शुरू कर दिया है और इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात की।
दरअसल पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सामने आया था कि पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को बाहर करने के विरोध में भारत के खिलाफ मैच को बायकॉट करेगी। 15 फरवरी को कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का मैच होना है। इसको लेकर अब नकवी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और इस मीटिंग का अपडेट भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
‘पाकिस्तान बांग्लादेश को उकसा रहा…,’ BCCI उपाध्यक्ष का टी20 वर्ल्ड कप विवाद पर बड़ा बयान
मोहसिन नकवी ने क्या बताया?
मोहसिन नकवी द्वारा एक्स हैंडल पर लिखते हुए जानकारी दी गई कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ मीटिंग हुई। इस मीटिंग में आईसीसी के पूरे मामले की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने सभी विकल्पों को खुला छोड़ते हुए मामले को सुलझाने की बात कही। अब इस पर अंतिम फैसला शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को होगा या फिर अगले सोमवार यानी 2 फरवरी को इस पर फैसला लिया जाएगा।
जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट अभी उन विकल्पों पर विचार कर रहा है जिसके जरिए ICC के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया जा चुके। इन्हीं विकल्पों में से एक विकल्प भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बायकॉट भी शामिल है। इससे पहले विश्व कप का बहिष्कार करने की गीदड़भभकी देने पर आईसीसी ने पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर करने और पीएसएल के लिए एनओसी रद्द करने की चेतावनी दी थी।
क्या है बांग्लादेश का पूरा विवाद?
आपको बता दें कि यह पूरा मामला बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से भड़का था। इसके बाद भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने की मांग उठी। केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया। फिर बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार किया और मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की आईसीसी से मांग की।
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान की नई गीदड़ भभकी! भारत के खिलाफ मैच का कर सकता है बायकॉट
आईसीसी ने बार-बार बांग्लादेश की अर्जी खारिज की और टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए चेताया। लेकिन बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा रहा। बांग्लादेश की तरफ से भारत में सुरक्षा कारणों की वजह से नहीं आने का हवाला दिया गया जो कि एकदम निराधार था। अंत में आईसीसी बोर्ड के सर्वसहमति और वोटिंग से लिए गए फैसले के बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किया गया और स्कॉटलैंड की एंट्री हुई।
