पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का अंतरराष्ट्रीय करियर 22 साल का रहा। साल 1996 में उन्होंने अपना डेब्यू मैच खेला और 2018 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच। इस दौरान उन्होंने 10 हजार से ज्यादा रन बनाए और 500 से अधिक विकेट लिए। हैरानी की बात यह है कि इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले शाहिद अफरीदी को एलबीडब्ल्यू का मतलब मालूम नहीं है।
शाहिद अफरीदी को नहीं पता LBW का मतलब
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के एक लाइव टीवी शो में पहुंचे जहां क्रिकेट ज्ञान को लेकर उनका काफी मजाक उड़ा। शाहिद के कानों पर हेडफोन लगाया गया था। एंकर जो कह रहा अफरीदी को बिना सुने समझना था। एंकर इस दिग्गज क्रिकेटर को एलबीडब्ल्यू समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन शाहिद अफरीदी को समझ नहीं आया।
शाहिद ने एंकर को लताड़ा
हेडफोन निकालने के बाद जब एंकर ने शाहिद अफरीदी को बताया कि वह एलबीडब्ल्यू बोल रहे थे तो यह पूर्व ऑलराउंडर हैरान रह गया। शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘यह एलबीडब्ल्यू क्या होता है। मैं पहली सुन रहा हूं। हिट विकेट होता है। यह क्रिकेट की कौन सी जुबान बोल रहे हैं आप। मैंने ऐसा नहीं सुना है।’
शाहिद अफरीदी का उड़ा मजाक
शाहिद अफरीदी की बात सुनकर सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। फैंस कह रहे हैं कि गलत होने के बावजूद शाहिद का आत्मविश्वास देखने लायक हैं। वहीं कुछ ने कहा कि अफरीदी इस ज्ञान के साथ इतने साल तक क्रिकेट कैसे खेले। शाहिद अफरीदी ने कई बार अपने संन्यास से यू टर्न लिया था। अफरीदी ने 27 टेस्ट मैच में 1716 रन बनाए और 48 विकेट लिए। वहीं 398 वनडे में उन्होंने 8064 रन बनाए और साथ ही 395 विकेट भी लिए हैं। शाहिद ने 99 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें उनके नाम 1416 रन और 98 विकेट हैं।