T20 World Cup 2022, IND vs PAK, Watch Video: क्रिकेटर्स के लिए भारत-पाकिस्तान मैच का कितना महत्व है? मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ ब्लॉकबस्टर मुकाबले से कुछ मिनट पहले राष्ट्रगान के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के इन दृश्य को देखें। रोहित शर्मा राष्ट्रगान के बाद अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाए।

रोहित शर्मा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 16वें साल में हैं। रोहित को भावुक होते देख न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इयान स्मिथ खुद को ट्विप्पणी करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा को देखो, उसके इमोशंस को देखो; उसने भारत के लिए इतना क्रिकेट खेला है, लेकिन फिर भी उसके लिए देश के लिए खेलने का क्या मतलब है, यह देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।’

रोहित शर्मा जब राष्ट्रगान गा रहे थे तब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद थे। राष्ट्रगान के समय स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शक भी अपनी-अपनी जगहों पर खड़े थे। मेलबर्न का यह नजारा देखकर निश्चित रूप से सभी भारतीयों का सीना चौड़ा हो गया होगा।

इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को मेलबर्न में टी20 विश्व कप 2022 में अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान और भारत दोनों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में 3-3 तेज गेंदबाज और 2-2 स्पिनर उतारे। भारत ने विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत पर दिनेश कार्तिक को तरजीह दी।

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल दो स्पिनर थे, जबकि भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह तीन तेज गेंदबाज थे। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए। पाकिस्तान ने 10 ओवर में सिर्फ 60 रन ही बनाए थे। हालांकि, इसके बाद इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने तेज हाथ दिखाए, जिस कारण पाकिस्तान 150 का आंकड़ा पार कर पाया। इफ्तिखार और शान दोनों ने अर्धशतक लगाए।