भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मैच रविवार, 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच को इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच माना जा रहा है। यह दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी दुबई में एक-दूसरे का सामना करेंगे। इस मैच का पारा तो वैसे ही बहुत बढ़ा हुआ है लेकिन रावलपिंडी के मौसम ने इस मैच का पारा और ज्यादा बढ़ गया है।
पाकिस्तान के लिए मुश्किल है आगे की राह
पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार मिली थी। इस हार से उसके नॉकआउट में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। भारत के खिलाफ मैच उसके लिए काफी अहम है। इस मैच की अहमियत इसलिए भी अहम हो गया है कि पाकिस्तान के आखिरी ग्रुप राउंड मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं। इसी कारण पाकिस्तान के लिए अब आगे की राह और मुश्किल होती दिख रही है।
रावलपिंडी के मौसम ने बढ़ाई पाकिस्तान की मुश्किल
पाकिस्तान ग्रुप राउंड का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ 27 फरवरी को खेलेगा। यह मैच रावलपिंडी में खेला जाना है। हालांकि एक्यूवेदर के मुताबिक 25 फरवरी से एक मार्च के बीच रावलपिंडी में जमकर बारिश होने वाली है। गुरुवार यानी 27 फरवरी के रावलपिंडी में बारिश के 84 प्रतिशत चांस हैं, वहीं 96 प्रतिशत कलाउड कवर होगा। ऐसे में इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि मैच बिना परिणाम के धुल जाएगा। ऐसे में अगर पाकिस्तान भारत से हारा तो वह नॉकआउट से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।