पाकिस्तान क्रिकेट के उभरते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद जीशान अंडर-19 एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच में अपने सेलिब्रेशन की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में जीशान ने भारतीय बल्लेबाज का विकेट लेने के बाद कुछ ऐसा सेलिब्रेशन किया कि वह अपनी सीमा को लांघ गए। 6 फीट 8 इंच के जीशान ने भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रुद्र पटेल को विकेटकीपर साद बेग के हाथों कैच आउट कराया। उसके बाद उनका अग्रेसिव सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बन गया।
भारतीय बल्लेबाज को जीशान ने दिखाया मुक्का?
जीशान के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जीशान को रुद्र पटेल के काफी करीब आते देखा जा सकता है और एक समय तो ऐसा लगा कि वह रुद्र पटेल को मुक्का ही मार देंगे। भारतीय बल्लेबाज के काफी करीब से जाकर जीशान अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के पास चले गए। जीशान के इस सेलिब्रेशन को रुद्र पटेल ने पूरी तरह से इग्नोर किया। उन्होंने जीशान की इस हरकत पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। इस वीडियो पर भारतीय फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। रुद्र पटेल ने 11 गेंद में सिर्फ 1 रन ही बनाया।
दो मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं मोहम्मद जीशान
मोहम्मद जीशान ने भारत के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने इस मैच में 10 ओवर के स्पैल के अंदर 46 रन देकर 4 विकेट झटके। जीशान ने अपने स्पैल में रुद्र पटेल, मुशीर खान, सचिन दास और राज लिंबानी का विकेट लिया। मोहम्मद जीशान ने इससे पहले नेपाल के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में भी 6 विकेट लिए थे। ये पाकिस्तानी गेंदबाज टूर्नामेंट के दो ही मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुका है। नेपाल के खिलाफ जीशान ने किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज के द्वारा अंडर-19 एशिया कप में दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
भारत ने पाकिस्तान को दिया 260 का लक्ष्य
अंडर-19 एशिया कप के अपने दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 260 का लक्ष्य दिया है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 62 और कप्तान उदय शरण ने 60 रन की पारी खेली। अर्शिन कुलकर्णी ने 24 रन बनाए। रुद्र पटेल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम में सचिन दास (58) ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।