चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत अगले महीने से होगी। यह टूर्नामेंट 8 साल बाद आयोजित हो रहा है। भारत इस टूर्नामेंट के लिए मेजबान देश पाकिस्तान नहीं जाएगा। उसके सारे मैच दुबई में होंगे। भारत और पाकिस्तान का सामना भी 23 फरवरी को दुबई में ही होगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच मोईन खान ने खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वह भारतीय खिलाड़ियों से दूर रहे।

मोईन अली को पसंद नहीं भारतीय खिलाड़ियों से बात करे पाकिस्तानी क्रिकेटर

पाकिस्तान के लिए चार वर्ल्ड कप खेल चुके मोईन ने एक्ट्रेस उशना शाह से एक पॉडकास्ट में कहा, ‘‘जब मैं इन दिनों पाकिस्तान और भारत के मैच देखता हूं तो मुझे यह समझ नहीं आता है कि जैसे ही भारतीय खिलाड़ी क्रीज पर आते हैं, हमारे खिलाड़ी उनके बल्ले की जांच करते हैं, उन्हें थपथपाते हैं और दोस्ताना बातचीत करते हैं।’’

मोईन अली को पसंद नहीं दोस्ताना व्यवहार

भारत के खिलाफ कई मैच खेलने वाले मोईन ने कहा कि वह विपक्षी खिलाड़ियों के प्रति सम्मान रखने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनके साथ जरूरत से ज्यादा मित्रता रखना सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सीनियर खिलाड़ी हमें बताया करते थे कि भारत के खिलाफ खेलते समय कोई शिकायत न करें और मैदान पर उनसे बात करने की भी जरूरत नहीं है। जब आप उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करते हैं तो वे इसे आपकी कमजोरी मान लेते हैं।’’

मैदान के बाहर भी खिलाड़ियों से बात करने से परेज करते थे खिलाड़ी

मोईन ने कहा, ‘‘आजकल भारत के खिलाफ खेलते समय हमारे खिलाड़ियों का व्यवहार मेरे लिए समझ से परे है। यहां तक ​​कि मैदान के बाहर भी पेशेवर खिलाड़ी होने के कारण आपकी कुछ सीमाएं होनी चाहिए।’’ 69 टेस्ट और 219 वनडे खेलने वाले मोइन खान का मानना है कि भारत और पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदार हैं।

2017 के फाइनल में पाकिस्तान से हारा था भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ही खिताब जीता था। यह पाकिस्तान का 1992 के बाद पहला वनडे फॉर्मेट की आईसीसी ट्रॉफी जीत थी। साथ ही यह पहला मौका था जब भारत इस फॉर्मेट में पाकिस्तान से आईसीसी ट्रॉफी में हारा था। इस बार भारत की नजर हिसाब बराबर करने पर है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम को लेकर अफवाहों और अटकलों का दौर जारी है। मेजबान टीम ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। यहां क्लिक करके जानें कैसी हो सकती है टीम।