पाकिस्तान हॉकी टीम को अगले महीने भारत में एशिया कप और नवंबर-दिसंबर में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप में खेलने से रोका नहीं जाएगा, क्योंकि ऐसा करना ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन होगा। खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने गुरुवार 3 जुलाई 2025 को यह जानकारी दी।
हॉकी एशिया कप 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में आयोजित किया जाएगा। हॉकी एशिया कप में भारत सहित 8 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं, जूनियर हॉकी विश्व कप चेन्नई और मदुरै में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा।
सूत्र ने कहा, ‘हम किसी भी टीम के भारत में बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने के खिलाफ नहीं हैं। अगर हम अगर हम पाकिस्तान को रोकने की कोशिश करते हैं तो इसे ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन माना जाएगा। इसी तरह हम पाकिस्तान की भागीदारी वाले किसी भी बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। लेकिन द्विपक्षीय प्रतियोगिता अलग होती है और इस मामले में कोई छूट नहीं दी जाएगी।’
मंत्रालय के इस फैसले से सितंबर में नई दिल्ली में होने वाले निशानेबाजी जूनियर विश्व कप और सितंबर-अक्टूबर में राजधानी में होने वाली विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पाकिस्तान की भागीदारी का रास्ता भी साफ हो गया है।
सूत्र ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय खेल की मांग है कि हम भागीदारी से पीछे नहीं हट सकते। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है, लेकिन वे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में एक दूसरे से खेलते हैं। यही नियम है और हम इन नियमों का पालन कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमने हॉकी इंडिया को इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया है।’ यह पूछने पर कि क्या सितंबर में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट में खेलने की मंजूरी दी जाएगी। सूत्र ने कहा, ‘बीसीसीआई ने अभी इस मसले पर संपर्क नहीं किया है। जब वे संपर्क करेंगे तो हम इस मसले पर बात करेंगे।’
अटकलें हैं कि भारत और पाकिस्तान महाद्वीपीय टूर्नामेंट के दौरान राउंड रॉबिन मैच में एक-दूसरे से खेलेंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) या श्रीलंका में होने वाला है। हालांकि मूल मेजबान भारत ही है। भारत और पाकिस्तान 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से द्विपक्षीय टूर्नामेंट से बचते रहे हैं, लेकिन अप्रैल में पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद कई देशों के टूर्नामेंट में भिड़ंत भी संदेह के घेरे में थी।
भारत और पाकिस्तान की टीमों ने मई में ओमान में 10वीं एशियाई ‘बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप’ में एक दूसरे के खिलाफ खेला था। सूत्र ने कहा, ‘अगर हम उन्हें खेलने की अनुमति नहीं देते हैं तो यह ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन होगा, इसलिए गृह और विदेश मंत्रालय से विमर्श के बाद खेल मंत्रालय ने अनुमति देने का फैसला किया है।’
इस घटनाक्रम पर समाचार एजेंसी भाषा ने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की के हवाले से कहा, ‘अभी हमें औपचारिक सूचना का इंतजार है, लेकिन यह हॉकी के लिए अच्छी खबर है। भारत और पाकिस्तान के हॉकी प्रेमी टीमों को एक दूसरे के खिलाफ खेलते देखना चाहते हैं।’
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद जवाबी कार्रवाई में आपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमला किया था। दोनों देशों के बीच तनाव के कारण पाकिस्तानी हॉकी टीम की भारत में होने वाले टूर्नामेंट्स में भागीदारी मुश्किल लग रही थी।
दिलीप टिर्की ने फैसले का किया स्वागत
पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने सरकार के फैसले का स्वागत किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें अभी खेल मंत्रालय से आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। देश के लिए 412 मैच खेलने वाले 3 बार के ओलंपियन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हमें अभी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। मैं मीडिया से भी यह सुन रहा हूं, लेकिन अगर सरकार ने मंजूरी दे दी है, तो यह हॉकी के लिए बहुत अच्छा फैसला है।’
अपने खेल के दिनों में ‘भारतीय हॉकी की दीवार’ कहे जाने वाले अनुभवी फुल बैक ने कहा, ‘भारत दो महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों की मेजबानी करने जा रहा है और पाकिस्तान हिस्सा लेने वाले देशों में से एक है। बीजू जनता दल के पूर्व राज्यसभा सांसद दिलीप टिर्की ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी मैच खेल के प्रचार के लिए अच्छा है, क्योंकि लोग एशियाई दिग्गजों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देखना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह खेल के लिए अच्छा प्रचार है और यह टूर्नामेंट की सफलता के लिए भी अच्छा होगा।’