पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले अरशद नदीम की मां रजिया परवीन ने भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की सफलता के लिए पाकिस्तान से दुआ मांगी है। एक भारतीय मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में रजिया परवीन ने नीरज चोपड़ा को अपने बेटे और अरशद नदीम के भाई जैसा बताया।
नीरज को लोगों ने दी थीं ऐसी सलाह
पूर्व में भी ऐसी रिपोर्ट्स आईं हैं जिनमें नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच दोस्ताना रिश्ते उजागर होते हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले ही अरशद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था। वीडियो में दावा किया गया था कि लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी हारिस डार ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम से मिलने पहुंचा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को अरशद नदीम से दूर रहने की सलाह देने लगे थे।
नीरज-नदीम सिर्फ दोस्त नहीं भाई जैसे: रजिया परवीन
अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा के बीच रिश्ते को लेकर रजिया परवीन ने कहा, ‘वे सिर्फ दोस्त नहीं हैं, बल्कि एक-दूसरे के भाई जैसे हैं। उनके बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है, बस एक मजबूत दोस्ती है। मैं भी नीरज की निरंतर सफलता की कामना करती हूं; वह हमारे लिए एक बेटे की तरह है और मुझे उम्मीद है कि वह कई पदक जीतेगा। खेल में हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, लेकिन उनका रिश्ता भाइयों जैसा है।’
रजिया परवीन ने यह भी बताया कि पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उनका बेटा रोने लगा था। गोल्ड जीतने के बाद नदीम अपने कमरे में गए और सबसे पहले मां को फोन किया। भावनाओं से अभिभूत अरशद नदीम कुछ बोल पाते इससे पहले उनकी मां रजिया परवीन ने कहा कि अरशद, पाकिस्तान को तुम पर गर्व है।
मां तेरी दुआओं ने कमाल कर दिया: नदीम
रजिया परवीन ने बताया, ‘वह सीधे अपने कमरे में गया और स्वर्ण जीतने के तुरंत बाद मुझे फोन किया। वह रो रहा था। उसने कहा कि मां मैंने गोल्ड जीत लिया। मैं भी रो पड़ी। उसने कहा- मां तेरी दुआओं ने कमाल कर दिया।’
रजिया परवीन ने कहा, ‘मुझे अपने बेटे पर बहुत गर्व है। यह भावना अब भी मेरे अंदर समाई है। उसने मुझसे वादा किया है कि वह लॉस एंजिल्स में भी गोल्ड जीतेगा।’ रजिया परवीन ने कहा, ‘वह गोल्ड मेडल जीतना चाहता था और पाकिस्तान को गौरवान्वित करना चाहता था। मैं वास्तव में खुश हूं कि वह अपने सपनों का पीछा करने और उन्हें पूरा करने में सक्षम रहा।’
नदीम ने पेरिस में बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड
पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के शुरुआती प्रयास फाउल रहे थे। नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का थ्रो किया, जो ओलंपिक रिकॉर्ड बना। 90.57 मीटर का पिछला ओलंपिक रिकॉर्ड नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन के नाम था। एंड्रियास थोरकिल्डसन ने 2008 बीजिंग खेलों में ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था। नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का शानदार थ्रो किया। नदीम की जीत ने 1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक के बाद पाकिस्तान का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। वह ओलंपिक पदक जीतने वाले पाकिस्तान के पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट भी हैं। 1984 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में पाकिस्तान ने हॉकी में गोल्ड मेडल जीता था।
