India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत-पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लीकेले क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के कारण बेनतीजा रहा। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑल आउट हो गई। हार्दिक पांड्या ने 90 गेंद पर 87 रन बनाए। वहीं इशान किशन ने 81 गेंद 82 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं चला। इन दोनों के अलावा भारत का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर जसप्रीत बुमराह का रहा। उन्होंने 16 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए। बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी में एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। भारत-पाकिस्तान दोनों को 1-1 अंक मिला। पाकिस्तान की टीम इसके साथ ही सुपर-4 में पहुंच गई। टीम इंडिया को नेपाल से 4 सितंबर को मैच खेलना है। भारतीय पारी में भी दो बार बारिश ने भी खलल डाला। हालांकि, ओवर्स में कटौती नहीं हुई। भारत तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरा। हालांकि, मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखने का रोहित शर्मा का फैसला फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा। भारत की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला। वहीं स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को खिलाया गया। वहीं पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
Asia Cup, 2023
India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच 4 साल बाद वनडे मैच।
फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। रोहित ने तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरने का फैसला किया है तो वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ मैच की ही प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने का फैसला किया है।
मैच शुरू होने में अब आधे घंटे से भी कम बचे हैं, लेकिन स्टैंड केवल 25 प्रतिशत ही भरे हुए हैं। यहां तक कि ग्रासबैंक पर भी बहुत कम फैंस हैं। हालांकि, उम्मीद है कि भीड़ उमड़ेगी क्योंकि आयोजक ग्रासबैंक टिकटों की कीमतें कम कर रहे हैं।
"Babar, Babar…" vs "Kohli, Kohli…"
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 2, 2023
The banter between India and Pakistan fans has begun ???? #INDvPAK #PAKvIND #AsiaCup2023 pic.twitter.com/pusK3xcuoR
क्रिकेट फैंस को थोड़ा निराश करने वाली खबर थी। हल्की बूंदाबांदी हो रही थी, मैदान को फिर से कवर्स से ढका जा रहा था। इसी बीच, बूंदाबांदी रुक गई है और कवर हट गए हैं। हम टॉस और टीमों का इंतजार कर रहे हैं।
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बताया कि पल्लीकेले में पहले गेम के लिए भी इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान था। बारिश की 80 प्रतिशत संभावना जताई गई थी, लेकिन मैच बिना किसी दिक्कत के आगे बढ़ा। आज भी ऐसा ही होने की संभावना है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेल के मैदान पर एक ऐसी भिड़ंत है जो देश-दुनिया की हर सीमाओं का लांघते हुए एक अलग ही रोमांच लेकर आती है। कैंडी में बारिश रुक गई है। खिलाड़ी मैदान पर वार्म अप करते दिख रहे हैं। यदि सब कुछ सही रहा तो दोपहर ढाई बजे टॉस होगा। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। देखते हैं यह मैच रोहित बनाम शाहीन या बाबर बनाम कोहली रहता है?
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कैंडी से एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, वहां बारिश रूक गई है। आसमान पूरी तरह से साफ है। टॉस समय से ही होने की संभावना है।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया है। कैंडी में झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है। बारिश के कारण टॉस में देरी की प्रबल संभावना है।
#AsiaCup2023 #INDvsPAK
— Express Sports (@IExpressSports) September 2, 2023
The showers are intensifying here in Kandy where a thick mist has engulfed the ghats here
Video credits @venkatatweets from Kandy pic.twitter.com/ooGDwt7E8J
फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
बेंच: फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, उसामा मीर
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। कैंडी में पिछले दो दिन से ही काले बादल छाए थे। आज भी बारिश की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश के कारण टॉस में देरी हो सकती है, लेकिन शाम होते-होते मौसम में सुधार देखने को मिलेगा।
भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे 16 जून 2019 को 2019 वर्ल्ड कप में हुआ था। दोनों टीमें 4 साल 2 महीने और 17 दिन बाद आमने-सामने होंगी। पिछले मुकाबले को 50 महीने 17 दिन हो चुके हैं। दोनों टीमें 1539 दिन बाद आमने-सामने होंगी। दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे न होने के कारण द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती। केवल एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में आमना-सामना होता है।
फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अगहा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, उसामा मीर।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा,तिलक वर्मा।
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के मैच पर बारिश का साया है। कैंडी में 80 प्रतिशत बारिश का अनुमान है। अगले तीन दिनों तक बारिश का अनुमान है। ऐसे में फैंस इंद्र देव से दुआ कर रहे होंगे कि बारिश मैच में बाधा न बने।
India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का 2 सितंबर को चार साल में पहली बार वनडे मैच में आमने-सामने होगा। आखिरी बार दोनों टीमें वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ 2019 विश्व कप में खेली थीं, जहां भारत ने 89 रन की शानदार जीत दर्ज की थी। पिछले पांच वनडे मैचों में भारत 4-1 से आगे चल रहा है। टीम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ओवल में हारी थी। इसके बाद उसने पाकिस्तान को 3 बार हराया। दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे न होने के कारण द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती। केवल एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में आमना-सामना होता है। एशिया कप के बाद वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों का आमना-सामना होना है। यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।