India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत-पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लीकेले क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के कारण बेनतीजा रहा। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑल आउट हो गई। हार्दिक पांड्या ने 90 गेंद पर 87 रन बनाए। वहीं इशान किशन ने 81 गेंद 82 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं चला। इन दोनों के अलावा भारत का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर जसप्रीत बुमराह का रहा। उन्होंने 16 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए। बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी में एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। भारत-पाकिस्तान दोनों को 1-1 अंक मिला। पाकिस्तान की टीम इसके साथ ही सुपर-4 में पहुंच गई। टीम इंडिया को नेपाल से 4 सितंबर को मैच खेलना है। भारतीय पारी में भी दो बार बारिश ने भी खलल डाला। हालांकि, ओवर्स में कटौती नहीं हुई। भारत तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरा। हालांकि, मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखने का रोहित शर्मा का फैसला फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा। भारत की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला। वहीं स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को खिलाया गया। वहीं पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
Asia Cup, 2023
India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच 4 साल बाद वनडे मैच।
पल्लीकेले में बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच बेनतीजा रहा। पाकिस्तान की पारी में एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। भारत-पाकिस्तान दोनों को 1-1 अंक मिला। पाकिस्तान की टीम इसके साथ ही सुपर-4 में पहुंच गई। टीम इंडिया को नेपाल से 4 सितंबर को मैच खेलना है।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर हमारी विशेष पेशकश को आप Jansatta Tv पर देख सकते हैं।
पाकिस्तान की पारी अभी तक शुरु नहीं हो पाई है। 20 ओवर के मैच के लिए खेल भारतीय समयानुसार रात 10.27 बजे तक मैच शुरू होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर मैच बेनतीजा होगा। 20 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 155 रन है।
पल्लीकेले में बारिश फिर शुरू हो गई है। पाकिस्तानी की पारी के 14 ओवर कट चुके हैं। अब हर 5 मिनट की देरी पर एक ओवर काटा जाएगा।
पल्लीकेले में बारिश रुक गई है। अंपायर्स भारतीय समयानुसार रात 9 बजे मैदान का मुआयना करेंगे। इसके बाद फैसला होगा कि मैच शुरू कब होगा। ओवर की कटौती हो सकती है। पाकिस्तान की पारी 25 से 30 ओवर की हो सकती है।
बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी अबतक शुरू नहीं हुई है। अगर ओवर्स कटते हैं तो 45 ओवर्स में 254 का टारगेट मिलेगा। 40 ओवर में 239 का टारगेट मिलेगा। 30 ओवर में 203 रन का टारगेट मिलेगा। 20 ओवर में 155 रन का टारगेट मिलेगा।
पल्लीकेले में बारिश हो रही है और पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू नहीं हो सका है। भारत की पारी में भी 2 बारिश ने खलल डाला था। टीम इंडिया ने 48.5 ओवर में 266 रन बनाए।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके। एशिया कप में पहली बार सभी विकेट पेसर्स ने लिए।
भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑल आउट हो गई। हार्दिक पांड्या ने 90 गेंद पर 87 रन बनाए। वहीं इशान किशन ने 81 गेंद 82 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं चला। इन दोनों के अलावा भारत का तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर जसप्रीत बुमराह का रहा। उन्होंने 16 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए। भारतीय पारी में दो बार बारिश ने भी खलल डाला। हालांकि, ओवर्स में कटौती नहीं हुई।
नसीम शाह ने कुलदीप यादव को पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। टीम इंडिया का स्कोर 48.1 ओवर में 8 विकेट पर 261 रन। जसप्रीत बुमराह 12 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद सिराज नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
भारतीय टीम को दो गेंद में दो झटके लगे। 44वें ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा 14 रन के निजी स्कोर पर शाहीन अफरीदी की गेंद पर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट हुए। नसीम शाह अगला ओवर लेकर आए। उनकी पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने अपना विकेट गंवा दिया। शादाब खान ने पॉइंट पर शार्दुल को बहुत ही शानदार कैच लपका। शार्दुल 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस समय क्रीज पर कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह हैं। भारत का स्कोर 45 ओवर में 8 विकेट पर 246 रन है।
भारतीय पारी के 42 ओवर का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर 5 विकेट पर 237 रन है। हार्दिक पंड्या के 87 गेंद में 86 रन हैं। रविंद्र जडेजा के 15 गेंद में 13 रन हैं। हार्दिक और रविंद्र जडेजा के बीच 27 गेंद में 33 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम का मौजूदा रन रेट 5.64 है।
टीम इंडिया ने 41 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या 80 और रविंद्र जडेजा 8 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 21 गेंद पर 22 रन की साझेदारी हुई। टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है।
इशान किशन की बेहतरीन पारी का अंत हुआ। हारिस रऊफ की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हुए। उन्होंने 81 गेंद 82 रन बनाए। नए बल्लेबाज के तौर पर रविंद्र जडेजा क्रीज पर। हार्दिक पांड्या 66 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत की पारी के 15 ओवर का खेल बचा है। भारत का स्कोर 35 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन है। इशान किशन के 76 गेंद में 74 रन हैं। हार्दिक पंड्या के 65 गेंद में 53 रन हैं। इशान किशन और हार्दिक पंड्या के बीच 126 गेंद में 117 रन की साझेदारी हो चुकी है।
इशान किशन ने अर्धशतक ठोक दिया है। यह उनका वनडे क्रिकेट में चौथी पारी में लगातार चौथा अर्धशतक है। टीम इंडिया का स्कोर 30 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन। इशान 56 और हार्दिक पांड्या 38 रन बनाकर क्रीज पर।
इशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है। टीम इंडिया ने 23 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या 22 औवर इशान किशन 41 रन बनाकर क्रीज पर।
इशान किशन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह 29 गेंद पर 29 रन बनाकर क्रीज पर। हार्दिक पांड्या 9 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 21 गेंद पर 26 रन की साझेदारी हुई। टीम इंडिया का स्कोर 18 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन।
टीम इंडिया को हारिस रऊफ ने एक और झटका दे दिया है। शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट। इशान किशन 13 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 14.1 ओवर में 4 विकेट पर 66 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या क्रीज पर। इशान किशान 13 रन बनाकर क्रीज पर।
पल्लेकेले में बारिश रुकने के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है। भारत-पाकिस्तान दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं। टीम इंडिया का स्कोर 11.2 ओवर में 3 विकेट पर 51 रन है। शुभमन गिल 6 और इशान किशन 2 रन बनाकर क्रीज पर। अच्छी बात यह है कि पल्लेकेले में धूप खिल गई है।
भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश ने एक बार फिर खलल डाल दी है। मैच रुकने तक टीम इंडिया का स्कोर 11.2 ओवर में 3 विकेट पर 51 रन है। शुभमन गिल 6 और इशान किशन 2 रन बनाकर क्रीज पर। बारिश के कारण पहली बार मैच रुका तो टीम इंडिया मजबूत स्थिति में थी। मैच शुरू होने के बाद शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को पवेलियन भेजा। श्रेयस अय्यर अच्छे टच में दिख रहे थे। हारिस रऊफ ने उन्हें आउट किया।
हारिस रऊफ ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 रन बनाए। टीम इंडिया का स्कोर 9.5 ओवर में 3 विकेट पर 48 रन। शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर इशान किशन क्रीज पर।
शाहीन अफरीदी ने बारिश के बाद टीम इंडिया पर कहर बरपा दिया है। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा। दोनों को शाहीन ने बोल्ड किया। टीम इंडिया का स्कोर 6.3 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन। श्रेयस अय्यर बगैर खाता खोले और शुभमन गिल 1 रन बनाकर क्रीज पर। विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हुए।
बारिश के बाद मैच शुरू होते ही टीम इंडिया को झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने इनस्विंग गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड किया। रोहित शर्मा को 11 रन बनाकर आउट। टीम इंडिया का स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट पर 15 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली क्रीज पर। शुभमन गिल बगैर खाता खोले क्रीज पर।
पल्लेकले में बारिश रुकने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच मैच शुरू हो गया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 4.2 ओवर में बगैर विकेट के 15 रन है। रोहित शर्मा 11 और शुभमग गिल बगैर खाता खोले क्रीज पर।
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू होने के बाद रोहित शर्मा बेहतरीन टच में दिखे। हालांकि, शुभमन गिल थोड़ी सावधानी के साथ खेलते दिख रहे हैं। बारिश का आना बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब है। बल्लेबाजों को एक बार फिर आकर जमने की कोशिश करनी होगी। टीम इंडिया ने मैच रुकने तक 4.2 ओवर में बगैर विकेट के 15 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा 11 और शुभमग गिल बगैर खाता खोले क्रीज पर।
भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है। पल्लेकेले में बारिश हो रही है। टीम इंडिया स्कोर 4.2 ओवर में बगैर विकेट के 15 रन है। रोहित शर्मा 11 और शुभमग गिल बगैर खाता खोले क्रीज पर। शुभमन गिल 8 गेंद का सामना चर चुके हैं।
रोहित शर्मा बेहतरीन टच में दिख रहे हैं। वह अबतक दो चौके जड़ चुके हैं। रोहित शर्मा 13 गेंद पर 11 और शुभमन बगैर खाता खोले क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 3 ओवर में बगैर विकेट के 14 रन। शाहीन अफरीदी 2 ओवर में 11 रन दे चुके हैं। नसीम शाह ने एक ओवर में 2 रन दिए हैं।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया है। पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी ने डाला। रोहित शर्मा ने चौका जड़कर भारत का खाता खोला।
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। प्लेइंग इलेवन में शुरुआती स्थिति के अनुसार, इशान किशन नंबर तीन पर हैं। विराट कोहली की बैटिंग पोजिशन नंबर 4 है। श्रेयस अय्यर को नंबर 5 पर रखा गया है।
India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का 2 सितंबर को चार साल में पहली बार वनडे मैच में आमने-सामने होगा। आखिरी बार दोनों टीमें वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ 2019 विश्व कप में खेली थीं, जहां भारत ने 89 रन की शानदार जीत दर्ज की थी। पिछले पांच वनडे मैचों में भारत 4-1 से आगे चल रहा है। टीम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ओवल में हारी थी। इसके बाद उसने पाकिस्तान को 3 बार हराया। दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे न होने के कारण द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती। केवल एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में आमना-सामना होता है। एशिया कप के बाद वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों का आमना-सामना होना है। यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।