ASIA CUP 2022, INDIA vs PAKISTAN: 10 महीने के लंबे इंतजार के बाद समय आ गया है। भारत और पाकिस्तान का मैच है। दोनों टीमें एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में 28 अगस्त 2022 की शाम 7:30 बजे दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। भारत-पाकिस्तान के मैच के अलावा, एक और विषय जो समान रूप से बड़ा है, वह है विराट कोहली की वापसी या वह किस तरह की फॉर्म में हैं।
कोहली लगभग एक महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। भारत के वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के दौरे को छोड़कर एक महीने का लंबा ब्रेक और भारत के पूर्व कप्तान से अपनी खराब फॉर्म को दूर करने और अपने बेहतरीन प्रदर्शन पर लौटने की उम्मीदें बहुत अधिक होंगी।
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले, भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव भारत के स्टार बल्लेबाज के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सलाह लेकर आए हैं। कपिल देव ने हाल ही में प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की जगह पर सवाल उठाया था। अब टी20 विश्व कप के होने में कुछ ही महीने बचे हैं।
कपिल देव चाहते हैं कि कोहली भारत के लिए अधिक से अधिक मैचों में हिस्सा लें, क्योंकि उनका मानना है कि अधिक खेलने से उनके लिए फॉर्म में वापस पाना आसान हो जाएगा। यह चीज उन्हें बहुत अधिक पॉजिटिव माइंडसेट लाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
अनकट पर टी 20 विश्व कप से पहले एक रिपोर्टर ने कपिल देव से सवाल किया कि क्या एशिया कप 2022 कोहली का आखिरी टूर्नामेंट है। इस पर कपिल देव ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता। हमें इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। अगर हम आखिरी टूर्नामेंट या आखिरी मौके जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि यह सही है। मैं उनसे सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि उन्हें मैच खेलते रहना चाहिए।’
कपिल देव ने आगे कहा, ‘कभी-कभी, आपको बहुत अधिक ब्रेक नहीं लेना चाहिए। वह (विराट कोहली) एक पेशेवर हैं और उन्हें यह समस्या नहीं होनी चाहिए। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि उन्हें जितने मैच खेलने चाहिए उतने मैच खेलने चाहिए। यह अधिक महत्वपूर्ण है। जब आप रन बनाना शुरू करते हैं, तो चिंतन बदल जाता है।’
कपिल देव ने उल्लेख किया, ‘यह देखकर अच्छा लगता है कि हमारे समय के विपरीत आज खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलते हैं। रोहित शर्मा, कोहली और अन्य जैसे सीनियर्स जब आराम करते हैं, तो युवाओं के लिए आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है। उनमें से बहुत से ने प्रभाव डाला है। इनमें संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल शामिल हैं। कपिल का मानना है कि आगे चलकर यह प्रथा भारतीय क्रिकेट के लिए स्वस्थ है।’
भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘उन्हें होना चाहिए। आज इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन टीम में है और कौन नहीं। हमारे समय में, ऐसा हुआ करता था कि अगर कोई बड़ा खिलाड़ी टीम में होता है, तो वह खेलता था। आप उन्हें बाहर नहीं बैठा सकते थे।’
उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में बहुत कुछ बदल गया है। यहां तक कि बड़े खिलाड़ी जैसे कोहली, रोहित या अश्विन भी बाहर बैठते हैं या आराम करते हैं। यह ठीक है। खिलाड़ियों की मानसिकता बदल गई है जो हमारे लिए बहुत अच्छा है। बड़ा नाम कौन है कोई फर्क नहीं पड़ता। मायने यह रखता है कि कौन बढ़िया परफॉर्मेंस करता है।’