पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल के भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में हरभजन सिंह द्वारा सार्वजनिक रूप से लताड़ने के बाद पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। कामरान अकमल ने टी20 विश्व कप में न्यूयॉर्क में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान अर्शदीप के खिलाफ टिप्पणी की थी, जो सिख समुदाय के लिए अपमानजनक थी।
कामरान अकमल ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट X (एक्स) पर लिखा, मैं अपनी हालिया टिप्पणियों पर बहुत खेत व्यक्त करता हूं और हरभजन सिंह तथा सिख समुदाय से तहेदिल से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं पूरी दुनिया में सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं सच में माफी मांगता हूं। कामरान अकमल ने अपनी पोस्ट को #Respect #Apology पर टैग भी किया।
कामरान अकमल ने एआरवाई न्यूज पर पैनल चर्चा के दौरान विवादास्पद टिप्पणी की। अकमल ने शो में कहा, ‘कुछ भी हो सकता है… देखिए लास्ट ओवर अर्शदीप सिंह को करना है। उसका वैसा रिदम नहीं लगा। आपको पता ही है 12 बज गए हैं।’ इसके बाद कामरान हंसने लगते हैं। उनके साथी एक्सपर्ट कहते हैं, ‘किसी सिख को नहीं देना चाहिए 12 बजे।’
कामरान अकमल की टिप्पणी वाला इस वीडियो की क्लिप थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने भी यह वीडियो देखा। वीडियो देखने के बाद हरभजन सिंह ने कामरान अकमल को जमकर लताड़ा। हरभजन सिंह ने इस वीडियो को एक्स पर फिर से पोस्ट किया और अपने पाकिस्तानी समकक्ष की आलोचना की।
हरभजन सिंह ने लिखा, ‘लख दी लानत तेरे कामरान अकमल..। तुमको अपना गंदा मुंह खोलने से पहले सिखों का इतिहास जानना चाहिए। जब आक्रमणकारियों ने तुम्हारी माताओं और बहनों को अगवा कर लिया था, तब हम सिखों ने ही उन्हें बचाया था। समय हमेशा 12 बजे का होता था। शर्म आनी चाहिए तुम्हें…। कुछ तो अहसान मानो।’ तीव्र आलोचना के बाद कामरान अकमल ने भारतीय खिलाड़ी और सिख समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।
रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया
मैच की बात करें तो, भारत ने नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच में 6 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाए जाने पर भारतीय टी20 19 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। ऋषभ पंत 31 गेंद में 42 रन बना शीर्ष स्कोरर रहे।
जवाब में, पाकिस्तान एक समय पर जीत की ओर बढ़ रहा था। उसे 48 रन चाहिए थे और 8 विकेट गिरना शेष थे। हालांकि, जसप्रीत बुमराह (3/14) और हार्दिक पंड्या (2/24) की अगुआई में तेज गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और चिर प्रतिद्वंद्वी को 20 ओवर में 113/7 के स्कोर पर रोक दिया।