भारतीय टीम पांच जून से टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी 27 मई को न्यूयॉर्क पहुंच गए थे और तभी से तैयारी में लगे हुए हैं। तैयारी के साथ-साथ खिलाड़ी न्यूयॉर्क में सैर सपाटा भी कर रहे हैं। आतंकी हमले के खतरे की खबरों के बीच भी खिलाड़ियों का यह सैर-सपाटा जारी है।

खिलाड़ियों को नहीं दिए गए निर्देश

सीएनएन की खबर के मुताबिक नासाओ के पुलिश कमिश्नर ने कहा, ‘खिलाड़ियों को किसी भी तरह के आदेश नहीं दिए गए हैं। वह न्यूयॉर्क में कहीं भी बिना किसी डर के घूम सरते हैं। जबसे टीम इंडिया न्यूयॉर्क आई है सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। उनपर कोई खतरा नहीं है। वॉर्म अप मैच के दौरान भी सुरक्षा शानदार थी।’ टीम इंडिया के खिलाड़ियों के शहर में कहीं भी आने-जाने पर कोई रोक नहीं है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं गांरटी देता हूं कि नासाओ सबसे सुरक्षित जगह है। नौ जून को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भी ऐसा कुछ नहीं होगा।’

इस्लामिक स्टेट ने शेयर की थी स्टेडियम की तस्वीर

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी आईएस ने ब्रिटिश चैट साइट पर न्यूयॉर्क के नए नवेले नासाओ स्टेडियम की फोटो पोस्ट की थी। पोस्ट में स्टेडियम के ऊपर ड्रोन उड़ रहे थे। इस पोस्ट के साथ भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख 9/06/2024 लिखी हुई थी। पोस्ट का स्क्रीनशॉट एनबीसी न्यूयॉर्क टीवी की एक समाचार रिपोर्ट पर प्रसारित किया गया।

न्यूयॉर्क में सख्त है सुरक्षा

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने इस धमकी के बाद कहा था कि उन्हें इस तरह की खबरों को लेकर कोई पक्का सबूत नहीं मिला है। कैथी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘विश्व कप की तैयारी में मेरी टीम संघीय और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है जिससे कि उपस्थित लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। हालांकि इस समय कोई विश्वसनीय खतरा नहीं है, मैंने न्यूयॉर्क पुलिस को सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने का निर्देश दिया है और हम निगरानी जारी रखेंगे।’