ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया हैंडल पर शाहिद अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एशिया लायंस के मैच के बाद का बताया जा रहा है। शाहिद अफरीदी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एशिया लायंस की अगुआई कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद अफरीदी मैच के बाद जैसे ही बस में चढ़ने के लिए आगे बढ़े, एक भारतीय प्रशंसक ने ऑटोग्राफ के लिए भारतीय ध्वज उनके आगे कर दिया।
फैन की मांग पर 46 साल के अफरीदी सम्मानपूर्वक ध्वज पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद प्रशंसक ने टी-शर्ट पर भी ऑटोग्राफ मांगा। शाहिद अफरीदी ने उस पर भी खुशी खुशी ऑटोग्राफ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों और फॉलोअर्स के बीच चर्चा का विषय है।
एक प्रशंसक ने ट्विटर पर अफरीदी की प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘इस तरह के छोटे-छोटे काम दुनिया को करीब लाते हैं और पृथ्वी पर प्यार और शांति को बढ़ावा देते हैं! आप पर गर्व है लाला।’ एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘लाला महान खिलाड़ी और प्यार के सच्चे दूत हैं।’
क्रिकेट पाकिस्तान ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शाहिद अफरीदी के उस वीडियो को शेयर किया। नीचे आप भी वीडियो में शाहिद अफरीदी के उस वीडियो में देख सकते हैं।
शाहिद के दामाद शाहीन अफरीदी भी जीत चुके हैं फैंस का दिल
इससे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टी20 विश्व कप के दौरान अपने हावभाव से सबका दिल जीत लिया था। पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के बाद शाहीन ने भारतीय ध्वज पर हस्ताक्षर किए थे। स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने पिछले महीने शाहिद अफरीदी की बेटी के साथ निकाह किया था।
बात अगर वर्कफ्रंट की करें तो शाहिद अफरीदी ने शनिवार को दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के फाइनल में एशिया लायंस की अगुआई की। इससे पहले एशिया लायंस ने वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर में गौतम गंभीर की अगुआई वाली इंडियन महाराजा को हराया था।
एलिमिनेटर में एशिया लायंस ने इंडियन महाराजा को बुरी तरह हराया था
एलिमिनेटर में एशिया लांयस के उपुल थरंगा ने शानदार अर्धशतक (31 गेंदों में 50 रन) लगाया, जबकि असगर अफगान ने 24 गेंदों में 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन दोनों की मदद से अफरीदी एंड कंपनी 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गंभीर एंड कंपनी 16.4 ओवर में केवल 106 रन ही बना पाई और इंडियन महाराजा 85 रन से मैच हार गए। सलामी बल्लेबाज थरंगा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अफरीदी की एशिया लायंस सोमवार को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स से भिड़ेगी।