पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना इन दिनों दोहा में आयोजित लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं और इंडिया महाराजा टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 36 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। सुरेश रैना ने एलएलसी 2023 में बुधवार को खेले गए मैच में इंडिया महाराजा के लिए अच्छी पारी खेली थी और नंबर चार पर बल्लेबाज करते हुए टीम के लिए 49 रन बनाए थे और शीर्ष स्कोरर रहे थे।
उन्होंने 41 गेंदों पर ये पारी खेली थी और इस दौरान 3 छक्के वो 2 चौके लगाए। रैना की पारी के दम पर इंडिया महाराजा ने 136 रन बनाए थे, लेकिन वर्ल्ड जाइंट्स ने क्रिस गेल की 57 रन की पारी के दम पर लक्ष्य के लिए मिले 137 रन के स्कोर तक तीन विकेट शेष रहते पहुंच गई थी और मैच जीत लिया था।
इस लीग में इंडिया महाराजा को पिछले चार मैचों में तीन में हार मिली है और इस टीम के सिर्फ 2 अंक हैं और अंक तालिका में ये टीम सबसे नीचे है। हालांकि अभी भी इस टीम के पास आगे बढ़ने और खिताब जीतने का मौका है। इंडिया महाराजा की कप्तानी गौतम गंभीर कर रहे हैं जिन्होंने लगातार तीन अर्धशतकीय पारी खेली थी हालांकि वो चौथे मैच में नहीं खेले थे। गंभीर के अलावा सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा ने भी अब तक अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। उथप्पा भी तीसरे मैच में 39 गेंदों पर 88 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
बुधवार को सुरेश रैना ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया और इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आपने वर्ल्ड जाइंट्स के खिलाफ अच्छी पारी खेली और हर कोई चाहता है कि आप आईपीएल में वापसी करें। इस सवाल का सुरेश रैना ने मजेदार जबाव दिया और हंसते हुए कहा कि मैं सुरेश रैना हूं शाहिद अफरीदी नहीं और मैं रिटायरमेंट ले चुका हूं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपने खेल करियर के दौरान कई बार रिटायरमेंट लेकर फिर से वापस मैदान पर वापस आ चुके हैं। यही वजह है कि रैना ने उनके संदर्भ का इस्तेमाल किया।