IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है, लेकिन अगर इस मुकाबले में अक्षर पटेल नहीं खेलते हैं तो कौन उनकी जगह लेगा। अक्षर टीम के बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर हैं और उनकी भूमिका टीम में खास रहती है। मौजूदा टीम में उनका कोई विकल्प नहीं है ऐसे में वो नहीं खेलते हैं तो किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है इसके बारे में आकाश चोपड़ा ने बताया।
अक्षर नहीं खेले तो अर्शदीप या हर्षित को टीम में करना चाहिए शामिल
आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बात करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि अक्षर पटेल की कोई सीधा विकल्प नहीं है। टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो उन्हें रिप्लेस कर सके। अगर टीम में वाशिंगटन सुंदर या क्रुणाल पंड्या होते तो बात बन सकती थी। आप दोनों में से किसी भी एक को टीम में शामिल कर लेते और टीम का इससे संतुलन नहीं बिगड़ता।
अगर अक्षर पटेल नहीं खेलते हैं तो इस स्थिति में आपको एक गेंदबाज ही चुनना होगा और वो बॉलर या तो अर्शदीप सिंह हो सकते हैं या फिर हर्षित राणा हो सकते हैं। हालांकि मैं अक्षर के नहीं होने की स्थिति में हर्षित राणा को चुनना चाहूंगा क्योंकि वो बल्लेबाजी में थोड़ा योगदान दे सकते हैं। आकाश ने आगे कहा कि भारत पहले से ही कुछ ओवर्स के लिए हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा पर निर्भर है, लेकिन इसे और बढ़ाने से टीम का संतुलन बिगड़ सकता है।
आकाश ने आगे कहा कि सिर्फ बैटिंग लाइन-अप को लंबा करने के लिए रिंकू सिंह को टीम में शामिल करने से भारत की समस्या का समाधान नहीं होगा इसलिए प्लेइंग इलेवन में एक अच्छे बॉलर को शामिल करना चाहिए। मेरा मानना है कि आपको एक अच्छे गेंदबाज को खिलाना चाहिए। रिंकू सिंह को टीम में शामिल करने का मतलब है कि आप आठवें नंबर पर बल्लेबाजी चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह गलत रणनीति होगी।”