इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में चैंपियंस ट्रॉफी को घुमाने की गंदी चाल चलने की कोशिश नाकाम कर दी है। आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बड़ा झटका देते हुए स्कार्दू, मुर्री और मुजफ्फराबाद में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरे को रद्द कर दिया है। ये तीनों शहर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan-occupied Kashmir) में आते हैं।

आईसीसी का यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की ओर से इन शहरों को कार्यक्रम में शामिल करने की घोषणा के तुरंत बाद आया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले में तत्काल आपत्ति जताई थी। बता दें कि पीसीबी (PCB) ने 16 से 24 नवंबर तक चैंपियंस ट्रॉफी के राष्ट्रव्यापी ट्रॉफी दौरे की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि आईसीसी ने अब तक ट्रॉफी दौरे की योजना को औपचारिक रूप नहीं दिया है, लेकिन पीसीबी ने कार्यक्रम की घोषणा करके जल्दबाजी दिखाई है।

हाइब्रिड मॉडल पर ICC ने PCB से मांगा जवाब

यही नहीं, आईसीसी ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम कार्यक्रम की भी घोषणा नहीं की है। हालांकि, ट्रॉफी 16 नवंबर से शुरू होने वाले दौरे के लिए गुरुवार 14 नवंबर 2024 को पाकिस्तान पहुंच गई। ट्रॉफी ऐसे समय पहुंची है जब आईसीसी ने बीसीसीआई की ओर से टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजन की मेजबानी करने के प्रस्ताव पर पीसीबी से जवाब मांगा है। इस बीच, सूत्रों के हवाले से जियो न्यूज ने लिखा है कि जवाब में पीसीबी ने आईसीसी से भारत के जवाब की एक प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

पीसीबी ने लिखा- तैयार हो जाओ, पाकिस्तान

पीसीबी की ओर से भारत को उकसाने वाली यह हरकत 14 नवंबर 2024 की रात की गई। उसने रात 8:31 बजे X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उसने चैंपियंस ट्रॉफी की तस्वीर शेयर की। तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘तैयार हो जाओ, पाकिस्तान। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कार्दू, मुर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। आगामी 16 से 24 नवंबर तक 2017 में ओवल में सरफराज अहमद द्वारा उठाई गई ट्रॉफी की एक झलक देखें।’

आठ टीमों वाला यह टूर्नामेंट (चैंपियंस ट्रॉफी) अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में आयोजित किया जाना है। क्रिकेट के इस महाकुंभ की तैयारी के लिए पीसीबी ने ट्रॉफी टूर का आयोजन किया था। इस बीच, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विवादों में घिर गई, क्योंकि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है।

पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र

पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से भारत के इनकार पर स्पष्टीकरण मांगा है। आईसीसी को लिखे पत्र में पीसीबी ने भारत के रुख के बारे में आधिकारिक स्पष्टीकरण मांगा है। पाकिस्तान की ओर से भेजे गए पत्र में इवेंट के प्रारूप या संभावित हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा नहीं की गई है।