आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की साहसिक पारी से बेहद खुश और राहत महसूस कर रहे उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के इस स्टार बल्लेबाज की फॉर्म पर अब सवाल उठने बंद हो जाएंगे। कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए वनडे में अपना 51वां शतक जमाया, जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत हासिल करके चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की की।

कोहली कभी खराब फार्म में नहीं थे: राजकुमार शर्मा

राजकुमार शर्मा ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘अब तो नहीं पूछोगे कि विराट फॉर्म में नहीं है।’ राजकुमार शर्मा ने कहा कि कोहली कभी खराब फार्म में थे ही नहीं। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा कहता रहा हूं कि वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है और उसने आज यह फिर से साबित कर दिया। वह हमेशा मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करता रहा है।’

राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘वह पिछले कई वर्षों से ऐसा कर रहा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने देश के लिए सबसे अधिक मैच जीते हैं।’ विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के दौरान वनडे में 14000 रन भी पूरे किए। वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं।

राजकुमार शर्मा ने इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया। उन्होंने कहा, ‘वनडे में 51वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल मिलाकर 82वां शतक लगाने के अलावा उसने वनडे में 14000 रन भी पूरे किए। यह बड़ी उपलब्धि है। मुझे उसे पर गर्व है कि उसने पूरे देश का गौरव बढ़ाया। हम सब बहुत खुश हैं कि उसने देश को जश्न मनाने का मौका दिया।’

विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वनडे में अपना आखिरी शतक नवंबर 2023 में लगाया था। पिछले कुछ वर्षों से बड़ी पारी नहीं खेल पाने के कारण इस स्टार बल्लेबाज की काफी आलोचना हो रही थी।

विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर रखें: राजकुमार शर्मा

राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली के आलोचकों को सरल लेकिन शक्तिशाली संदेश दिया कि वे उनके आंकड़ों पर नजर रखें। राजकुमार शर्मा ने एएनआई से कहा, ‘यह एक उल्लेखनीय प्रदर्शन था। वह (विराट) लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं। मैं आलोचकों से बस इतना ही कह सकता हूं कि उनके आंकड़े देखें। हर किसी की अपनी सोच होती है, लेकिन विराट बल्ले से जवाब देते हैं। उनका काम करने का तरीका मजबूत है। यही वजह है कि उन्होंने इतने सारे प्रदर्शन किए हैं।’

पूर्व चयनकर्ता ने भारत को बताया वनडे की सर्वश्रेष्ठ टीम

पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता सरनदीप सिंह को लगा कि ‘वनडे में सर्वश्रेष्ठ टीम’ भारत जीत की हकदार थी। उन्होंने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम की तारीफ की, जो परिस्थितियों के विपरीत होने पर भी नतीजे देने की क्षमता रखती है। उन्होंने एएनआई से कहा, ‘यह जीत काबिले तारीफ थी। इस समय भारतीय टीम ऐसी टीम लग रही है जो टूर्नामेंट जीत सकती है। बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह मैच (पाकिस्तान के खिलाफ) युद्ध जैसा है। भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम तैयार है। वे जानते हैं कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी मैच कैसे जीतना है। यही कारण है कि अभी भारतीय टीम वनडे इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ टीम है।’