दुनिया की सबसे कामयाब और बड़ी टीम20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग जारी है। हर रोज रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं। इस बीच पड़ोसी मुल्क में भी पीएसएल शुरू हो चुकी है। आईपीएल के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी इस लीग में नजर आ रहे हैं। डेविड वॉर्नर इनमें से एक है। वॉर्नर भारत में काफी लोकप्रिय है। पीएसएल में वॉर्नर को इन्हीं भारतीय फैंस के खिलाफ भड़काने की कोशिश की लेकिन उन्हें माकूल जवाब मिला।

वह भारत के सबसे चहेते विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं भारतीय सिनेमा से भी उनका गहरा ताल्लुक है। वह साउथ सिनेमा की फिल्मों पर रील बनाते हैं। वह कई एक्ट्रेस से भी मुलाकात कर चुके हैं।

डेविड वॉर्नर को कराची किंग्स की कप्तानी दी गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वॉर्नर से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल किया कि जो भारतीय फैंस उन्हें पीएसएल में खेलने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। उन्हें वह क्या कहना चाहेंगे। वॉर्नर ने जवाब देते हुए कहा, “मैंने पहली बार इसके बारे में सुना है। मेरे दृष्टिकोण से, मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं। पीएसएल में आने का अवसर है। मेरे अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर ने मुझे समय के कारण पीएसएल में आने की अनुमति नहीं दी। अब, मैं प्रतिस्पर्धा करना चाहता हूं, कराची किंग्स की कप्तानी करना चाहता हूं, और उम्मीद है कि हम ट्रॉफी जीतने में सक्षम होंगे।”

डेविड वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग में प्लेटिनम कैटेगरी में शामिल हैं। यह लीग का सबसे ऊंचा सैलेरी ब्रेकेट है। उन्हें लगभग $300,000 (करीब 2.6 करोड़) मिलेंगे। दूसरी ओर डेविड वॉर्नर की आईपीएल सैलरी 2024 के उनके आखिरी सीजन में 6.25 करोड़ थी, जो उनकी पीएसएल सैलरी से दोगुनी से भी ज्यादा है।

डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के भी सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल है। साल 2009 में अपने डेब्यू के बाद से वॉर्नर ने 184 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.63 की औसत और 140.58 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 60 अर्धशतक बनाए हैं।