चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान का सामना होना है। यह हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। आईसीसी टूर्नामेंट्स में आमतौर पर भारत का पलड़ा भारी रहा है लेकिन चैंपियंस इकलौता टूर्नामेंट है जहां पाकिस्तान भारत पर भारी रहा है। भारतीय टीम के पास अब हिसाब बराबर करने का मौका है।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान पांच बार आमने-सामने हुए हैं। पांच में से भारत केवल दो ही बार मुकाबला जीता है जबकि पाकिस्तान को तीन बार जीत मिली है। पिछली बार दोनों का सामना 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हुआ था। तब पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर जीत हासिल की थी और पहली बा यह खिताब जीता था।

Match Ended

ICC Champions Trophy, 2025

Pakistan 
241 (49.4)

vs

India  
244/4 (42.3)

Match Ended ( Day – Match 5 )
India beat Pakistan by 6 wickets

वनडे में भारत-पाकिस्तान के रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 135 मैच खेले गए हैं। इन 135 में से भारत 57 मैच जीता है। वहीं पाकिस्तान के नाम 73 मैच रहे। पांच मैचों का नतीजा नहीं आया। दोनों के बीच पिछला वनडे मुकाबला 2023 वर्ल्ड कप में खेला गया था। यह मैच के भारत के अहमदाबाद में हुआ था, तब भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया।

तारीखविजेतापरिणाम
Sep 19, 2004पाकिस्तान3 विकेट
Sep 26, 2009पाकिस्तान54 रन
Jun 15, 2013भारत8 विकेट
Jun 4, 2017भारत124 रन
Jun 18, 2017पाकिस्तान180 रन

भारत बनाम पाकिस्तान के बड़े रिकॉर्ड

कैटेगरीप्रदर्शनपरिणाम और वेन्यूसाल
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर356/9 (50)58 रन से जीत2005
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सबसे छोटा स्कोर79 (34.2)8 विकेट से हार (सियालकोट)1978
भारत के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर344/8 (50)5 रन से हार (कराची)2004
भारत के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे छोटा स्कोर87 (32.5)38 रन से हार (शारजाब)1985
भारत बनाम पाकिस्तान में सबसे बड़ी सर्वोच्च पारीविराट कोहली – 183 (148)मीरपुर2012
भारत बनाम पाकिस्तान में बेस्ट बॉलिंग फिगरसौरव गांगुली – 5/16 (10)टोरंटो1997
भारत बनाम पाकिस्तान में सबसे बड़ी नीजी पारीसईद अनवर – 194 (146)चेन्नई1997
) भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में बेस्ट बॉलिंग फिगरआकिब जावेद – 7/37 (10)शारजाह1991