चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है। न ही भारत ने साफ किया है कि वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगा या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है। यानी भारत अपने मैच पाकिस्तान नहीं कहीं ओर खेलेगा। भारत पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है और पाकिस्तानी खिलाड़ी इस बात से नाराज हैं। पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने भारत पर मजाक बनाने का आरोप लगाया और बड़ा दावा भी किया।

जावेद मियांदाद ने लगाया मजाक बनाने का आरोप

p

पीटीआई ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के हवाले से लिखा, ”यह मजाक बना रखा है। अगर हम भारत के साथ बिल्कुल मैच नहीं खेलते हैं तो भी पाकिस्तान क्रिकेट न केवल जीवित रहेगा, बल्कि वह तरक्की भी करेगा। मैं देखना चाहता हूं कि जब पाकिस्तान और भारत के मैच नहीं होते हैं तो आईसीसी को बाकी टूर्नामेंट्स से पैसे कैसे मिलते हैं.”

पाकिस्तान जाना टीम इंडिया के लिए क्यों सुरक्षित नहीं? इतिहास गवाह है पड़ोसी मुल्क में पहले भी हो चुके हैं भारतीय खिलाड़ियों पर हमले

इंजमाम ने कहा सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान में सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, ”वो क्रिकेट को इतने बड़े अवसर से दूर कर रहे हैं। पाकिस्तान में टीम इंडिया को कोई खतरा नहीं है। सच तो यह है कि उन्हें यहां सबसे अच्छी मेहमान नवाजी मिलेगी।”

राशिद लतीफ हुए नाराज

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ ने भी भारत के इस रुख से नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ”बस बहुत हो गया। जब दुनिया की अन्य टीमें पाकिस्तान में बिना किसी समस्या के खेल रही हैं ऐसे में भारत का यह फैसला पूरी तरह से राजनीतिक है। क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी उनके फैसले को अस्वीकार्य करना चाहिए।”