चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने शानदार लय बरकरार रखी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। विराट कोहली ने रविवार (23 फरवरी) को पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा। श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इसके बाद भी पूर्व खिलाड़ी डोडा गणेश भारतीय टीम पर ही भड़क गए। इसका कारण केएल राहुल को बल्लेबाजी के लिए न भेजना था। यह पहला मौका नहीं था जब राहुल की बैटिंग पोजिशन को लेकर डोडा गणेश भारतीय टीम पर भड़के।

BAN vs NZ Champions Trophy LIVE Score In Hindi: Watch Here

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के बाद डोडा गणेश ने ट्वीट करके कहा, ” चाहे कुछ भी हो जाए हम केएल राहुल को उनके परंपरागत नंबर 5 स्थान पर बल्लेबाजी नहीं करने देंगे। अब उन्हें नंबर 7 पर धकेल दिया गया है। मूर्खतापूर्ण कहना कम होगा।” गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम दाएं और बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन को तवज्जो दे रही है। यही कारण है कि श्रेयस अय्यर के बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आते हैं। केएल राहुल को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करनी पड़ती है।

हार्दिक और अक्षर बल्लेबाजी के लिए आए

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पहले दो मैच में अक्षर पटेल के प्रमोशन के कारण केएल राहुल नीचे खेले। तीसरे वनडे में वह नंबर 5 पर खेले। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर की फिर नंबर 5 पर वापसी हुई। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तो श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या आए। वह आउट हुए तो अक्षर पटेल आए। इसके बाद भी डोडा गणेश ने केएल राहुल को लेकर एक्स पर पोस्ट किया।

अब बांग्लादेश भरोसे पाकिस्तान, भारत से हार के बाद ये है चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित

डोडा गणेश पहले भी उठा चुके हैं सवाल

कर्नाटक के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के बाद केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि ड्रेसिंग रूम के समझदार लोग इस बैटिंग लाइनअप में केएल राहुल को डिमोट करने के लिए अलग-अलग वजह ढूंढ़ते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें