पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगभग 45 दिन बाद अपने देश लौटे हैं। पाकिस्तानी टीम को इसी महीने श्रीलंका का दौरा करना है जहां वह दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी। सीरीज से पहले लाहौर में टीम के खिलाड़ियों के लिए कैंप लगा है। बाबर आजम मंगलवार को कैंप से जुड़े। बाबर के कैंप में आने से पहले ही सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल हो गया।
बाबर ने हज से लौटे पाकिस्तान
बाबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी मां और दोस्तो के साथ हज से लौट रहे हैं। वीडियो में बाबर अपनी मां की हिम्मत की दाद देते हुए कहते हैं कि उन्हें खुशी है कि वह परिवार के साथ हज पर गए। इस बीच वह अचानक सिर के ऊपर से टोपी हटाते हैं।
फैंस को भाया बाबर का नया लुक
बाबर आजम हज के दौरान गंजे हो गए। उन्होंने टोपी उठाई तो उनके सिर पर एक भी बाल नही था। बाबर ने मजे लेते हुए अपना लुक शेयर किया। इस दौरान गाड़ी में बैठे लोग उन्हें हाजी साहब कहकर बुलाने लगे। बाबर यह सुनते ही हंसने लगे। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस को बाबर का नया लुक काफी पसंद आया। बाबर पहले हावर्ड के दौरे पर थे वहीं इसके बाद अपने परिवार के साथ हज पर गए। वह लगभग 45 दिन बाद पाकिस्तान लौटे और अब वह श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे।
वापसी की तैयारी में लगे बाबर आजम
बाबर आजम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह अपने घर पर बैठकर क्रिकेट किट खोल रहे हैं। बाबर लंबे समय बाद अपने बल्लों को हाथ में लेकर काफी खुश नजर आ रहे थे। बाबर के लिए आने वाले महीने काफी व्यस्त रहने वाले है। द्विपक्षीय सीरीज के अलावा एशिया कप और भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है।