भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज अतुल वासन ने टॉस के समय और मैच के बाद हाथ मिलाने की परंपरा को नज़रअंदाज करने के लिए भारत के खिलाफ शिकायत करने पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने भारत को हाथ मिलाने के लिए मजबूर करने की कोशिश करने को लेकर पाकिस्तान को बेशर्म करार दिया। पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच पहला मैच होने के कारण पहले से ही विवादों में घिरे इस मैच ने मैदान के अंदर की बजाय बाहर की घटनाओं के लिए ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।
सबको पता चल गया, आपकी बेइज्जती हुई: अतुल वासन
एएनआई की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में अतुल वासन ने कहा, ‘वे इतने बेशर्म हो चुके हैं ये कि अपना शेकहैंड (हाथ मिलाना) भी जबरदस्ती कराएंगे। अगर जबरदस्दी करवा भी लिया, तो देखिए कि उनकी किस तरह की मानसिकता है? सबको पता चल गया कि आपकी बेइज्जती हुई है। नहीं मिलना चाह रहे हैं आपसे। फिर क्यों घुसे हुए हो? तो शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्होंने अपनी और बेइज्जती करा ली।’
पाकिस्तान की ‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे’ वाली हालत
करियर में 290 फर्स्ट क्लास और 65 लिस्ट ए विकेट लेने वाले अतुल वासन ने कहा, ‘…नहीं रेफरी के खिलाफ नहीं है। वह कहते हैं न खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे, पर क्या करेंगे। तो यह शिकायत करना उनका माइंडसेट बताता है।’ भारत के लिए 4 टेस्ट और 9 एकदिवसीय मैच खेलने वाले अतुल वासन ने कहा, ‘पता चलता है कि वे कितने अपरिपक्व और बचकाने हैं…, क्योंकि वहां कोई आचार संहिता नहीं (हाथ मिलाना जरूरी होने की) है। अगर मैं आपसे नहीं बात करना चाह रहा। मैं आपको नहीं देख रहा हूं। मैं अपना काम कर रहा हूं। ठीक है…।’
हम आपको बर्दाश्त कर रहे हैं: अतुल वासन
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘न मैं आपको आंखें दिखा रहा हूं। न हम आपको छेड़ रहे हैं, न ही हम आपको देखकर मुस्कुरा रहे हैं। हम अपना काम कर रहे हैं। बस हम आपको बर्दाश्त कर रहे हैं, क्योंकि हमारा संदेश साफ था कि हमने पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खेला, लेकिन हमसे इससे ज्यादा की उम्मीद न करें क्योंकि हम आपको बिल्कुल पसंद नहीं करते…।’
यह विवाद टॉस के समय ही शुरू हो गया जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान अली आगा को नजरअंदाज़ कर दिया और हाथ मिलाने वाली परंपरा को निभाने से इनकार कर दिया। भारत इस बात पर मैच के बाद भी टिका रहा। सूर्यकुमार और शिवम दुबे मैच के अंत में पाकिस्तान से हाथ मिलाने से बचते हुए मैदान से चले गए। भारत ने मैच 7 विकेट से जीत लिया। इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने पुरस्कार समारोह का बहिष्कार कर दिया। भारतीय टीम ने इसकी आईसीसी से शिकायत की। Asia Cup Points Table: श्रीलंका बनाम हॉन्गकॉन्ग मैच के बाद एशिया कप 2025 अंक तालिका, टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज