भारत के स्पिन आक्रमण ने रविवार (28 सितंबर) को एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बदौलत भारत ने नौवीं बार ट्रॉफी जीता। कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। साथी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी निर्णायक भूमिका निभाई और 30 रन देकर दो विकेट लिए। इसमें ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और फखर जमान के बेशकीमती विकेट भी शामिल थे। वरुण ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों के जख्म पर नमक छिड़का।

इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी 26 रन देकर 2 विकेट लिए। भारतीय स्पिनरों ने 9 विकेट लिए। इसके चलते पाकिस्तान की टीम 113/1 के स्कोर बाद 19.1 ओवर में 146 रन पर आउट हो गई। उसने अपने आखिरी 9 विकेट सिर्फ 33 रनों पर गंवा दिए। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तिलक वर्मा की 53 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेट से जीत दर्ज की। भारत के 3 विकेट 20 रन पर गिर गए।

नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार

​​तिलक ने संजू सैमसन और शिवम दुबे (22 गेंदों पर 33 रन) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं। भारत ने दो गेंद शेष रहते 5 विकेट 150 रन बनाए। भारत ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में तीसरी बार हराया। मैच के बाद खूब ड्रामा हुआ। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

वरुण चक्रवर्ती का अनोखा अंदाज

भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर बगैर ट्रॉफी के जश्न मनाया। मैदान के बाहर जो उन्होंने किया वह काफी मजेदार था। कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर वर्चुअल ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर किया, लेकिन वरुण चक्रवर्ती का जश्न मनाने का अंदाज सबसे अनोखा रहा।

‘अक्खा दुनिया एक तरफ, और मेरा भारत एक तरफ’

इंस्टाग्राम पर 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कई तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर प्रशंसक लोटपोट हो गए। इनमें से दो तस्वीरों में वह बिस्तर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे थे और उनके हाथों में एक मग था। अक्सर खिलाड़ी टूर्नामेंट जीतने के बाद ट्रॉफियों के साथ पोज देते हैं। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने मग का क्लोज-अप शेयर किया और कैप्शन लिखा, “अक्खा दुनिया एक तरफ, और मेरा भारत एक तरफ। जय हिंद!!!”

चक्रवर्ती का मजाकिया अंदाज वायरल

चक्रवर्ती का मजाकिया अंदाज काफी वायरल हो गया। प्रशंसकों ने मिस्ट्री स्पिनर के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की। ट्रॉफी न मिलने के बाद भी भरतीय खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक जीत के जश्न को शानदार बनाने में कसर नहीं छोड़ी। सनद रहे कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान की टीमें फाइनल में भिड़ीं। भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम किया।