पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में रविवार (21 सितंबर) को जसप्रीत बुमराह रंग में नहीं दिखे। बहुत कम ऐसे मौके होते हैं जब भारत का यह दिग्गज गेंदबाज इतनी साधारण गेंदबाजी करता है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बुमराह ने 43 रन लुटा दिए। 3 साल बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 40 से ज्यादा रन दिए। 73 मैच की 72 पारी में में छठी बार ऐसा हुआ कि बुमराह ने 4 ओवर में 40 से ज्यादा रन लुटा दिए।

जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सितंबर 2022 में 40 से ज्यादा रन दिए थे। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में 50 रन दिए थे। तब वह पीठ की चोट से जूझ रहे थे। इस मैच के बाद वह लंबे समय तक मैदान से दूर रहे। स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के बाद सालभर बाद मैदान पर लौटे। इसके बाद उन्होंने 12 पारियों में से किसी में भी 28 रन से ज्यादा नहीं लुटाए।

बुमराह ने 6 चौके और 1 छक्का दिए

पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 28 रन दिए थे। इस मैच में पहली बार टी20 में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने छक्का जड़ा था। सुपर-4 मैच की बात करें तो बुमराह ने 4 ओवर में बगैर विकेट के 45 रन दिए। बुमराह ने 11.20 की इकॉनमी से रन दिए। बुमराह ने 6 चौके और 1 छक्का दिए।

बुमराह ने छठी बार दिए 40 से ज्यादा रन

टी20 मैच में बुमराह सबसे महंगे 2023 में साबित हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 50 रन लुटाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में 47 रन लुटाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 में 45 रन दिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में 45 रन दिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में 43 रन दिए। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में 42 रन दिए थे।