एशिया कप 2025 में रविवार (21 सितंबर) को सुपर-4 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। सूर्यकुमार यादव ने 2 तेज गेंदबाजों को आराम दिया। टीम में 1 तेज गेंदबाज, 2 स्पिनर,1 स्पिन और 1 तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को मौका मिला। ओमान के खिलाफ मैच में चोटिल हुए अक्षर पटेल प्लेइंग 11 में हैं।
ओमान के खिलाफ मैच में भारत के लिए टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई। ओमान के खिलाफ मैच में दोनों को आराम दिया गया था।
पाकिस्तान की टीम ने भी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। हसन नवाज और खुशदिल शाह की जगह हुसैन तलत और फहीम अशरफ को मौका मिला। पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में 2 तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को मौका मिला। भारत के खिलाफ लीग स्टेज मैच में पाकिस्तान केवल 1 तेज गेंदबाज के साथ उतरा था।
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।