भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में रविवार (21 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान के विकेट को लेकर बवाल हो गया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 9 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाए। ओपनिंग करने उतरे जमान अच्छी लय में दिख रहे थे। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने उनका विकेट लिया। विकेट के पीछ संजू सैमसन ने उनका कैच लपका।
पंड्या ने धीमी गेंद की। जमान के बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेट के पीछ गई। इसमें इतनी भी रफ्तार नहीं थी कि वह सैमसन के पास आराम से पहुंच जाए। सैमसन ने जब कैच पकड़ा गेंद जमीन के करीब थी। ऐसे में मैदानी अंपायर गाजी सोहेल थर्ड अंपायर के पास कैच चेक करने के लिए पहुंचे। थर्ड अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने रिप्ले देखने के बाद जमान को आउट दिया।
माइक हेसन भी नाखुश दिखे
फखर जमान को थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे। पवेलियन लौटते वक्त वह अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताते दिखे। फखर के आउट होने के साथ ही पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 21 रन पर गंवा दिया। ड्रेसिंग रूम लौटने के बाद 35 वर्षीय फखर ने मुख्य कोच माइक हेसन से थोड़ी देर बात की। कोच भी इस फैसले से नाखुश दिखे।
ओपनिंग करने उतरे फखर
सैम अयूब की जगह ओपनिंग कर रहे फखर ने दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दो ताबड़तोड़ चौके लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की। अगले ओवर में उन्होंने हार्दिक की गेंद पर पॉइंट क्षेत्र में चौका लगाया, लेकिन फिर आउट हो गए। मौजूदा एशिया कप के चार मैचों में फखर ने 35 के औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 50 रन रहा है।