एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच होना है। भारत में पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर इस मुकाबले को बहिष्कार करने की मांग हो रही है। हालांकि, भारत सरकार से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इस मुकाबले को खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ जहर उगला है। अफरीदी का बयान हैरानी भरा नहीं है। वह पहले भी भारत और भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं।
पाकिस्तानी मीडिया समा टीवी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें शाहिद अफरीदी अनर्गल बात करते हुए यह कहते हैं कि भारत में खिलाड़ियों को घर जलाने की धमकी मिलती है। कुछ खिलाड़ी जन्म से खुद को हिंदुस्तानी साबित करने में लगे हैं। अफरीदी का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
शाहिद अफरीदी ने क्या कहा?
अफरीदी ने कहा, “वहां पे बहुत ज्यादा है। घरों तक पहुंच जाते हैं। घर जलाने की धमकियां देते हैं उन खिलाड़ियों को। कुछ ऐसे हैं जो वहां साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं। बेचारे जबसे पैदा हुए हैं साबित कर रहे हैं हम हिंदुस्तानी हैं। और एशिया कप में जाके कमेंट्री भी कर रहे हैं।”
पाकिस्तान का पहला मैच ओमान से
पाकिस्तान अपने एशिया कप 2025 अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ओमान के खिलाफ करेगा। आगा सलमान की अगुआई वाली टीम अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला की जीतने के बाद एशिया कप खेलने आई है। भारत के खिलाफ मैच से पहले वह ओमान के खिलाफ जीतना चाहेगी। दूसरी ओर भारत ने 10 सितंबर अपने पहले मैच में यूएई को धूल चटाई। यूएई को 57 रन पर आउट करके 9 विकेट से मैच जीत लिया।