भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान ने पहली ही वैध गेंद पर विकेट गंवा दिया। हार्दिक पंड्या ने वाइड से शुरुआत की। अगली ही गेंद पर उन्होंने सैम अयूब को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया। अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को झटका दिया। मोहम्मद हारिस को हार्दिक पंड्या के हाथो कैच कराया।

इसके बाद ओपनर साहिबजादा फरहान ने फखर जमान के साथ मिलकर पाकिस्तान को संभाला। दोनों भाग्यशाली रहे और पावरप्ले में पाकिस्तान को झटका नहीं लगने दिया। पाकिस्तान ने पावरप्ले में 2 विकेट पर 42 रन बनाए। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर किए और 1 विकेट लेकर 16 रन दिए। साहिबजादा फरहान ने इस दौरान दो छक्के लगाए।

पहली बार पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह को छक्का लगाया

पहली बार ऐसा हुआ कि पाकिस्तान के किसी बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल में जसप्रीत बुमराह को छक्का लगाया। इससे पहले 5 टी20 मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भी जसप्रीत बुमराह को छक्का नहीं लगाया था। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्हें 19वें ओवर में सुफियान मुकीम ने 2 चौके जड़े।

सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान को दिखाई उसकी औकात, टॉस के वक्त नहीं मिलाया हाथ

साहिबजादा फरहान 44 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच से पहले पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैच की 5 पारियों में 16.5 ओवर में 92 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 14 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साहिबजादा फरहान 44 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया। वह पाकिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। कुलदीप यादव ने उन्हें पवेलियन भेजा।