भारत और पाकिस्तान रविवार (14 सितंबर) को 15 महीने से ज्यादा समय के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आमने-सामने होंगे। एशिया कप 2025 के मुकाबले से पहले काफी कुछ बदल गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत एक मजबूत टीम बन गई है और रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लेने के बाद से उसने 85% मैच जीते हैं।
दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए टी20 विश्व कप के बाद से आक्रामक रुख दिखाया है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अब इस टीम का हिस्सा नहीं हैं और सलमान अली आगा की कप्तानी में नई टीम भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
आइए नजर डालते हैं उन 5 मैच-अप पर जो भारत-पाकिस्तान मैच के नतीजे पर असर डालेंगे
शुभमन गिल बनाम शाहीन शाह अफरीदी
पहली बार है जब भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आमने-सामने होंगे। शाहीन ने भारत के खिलाफ तीन मैच (सभी टी20 विश्व कप) खेले हैं और गिल इन मैचों का हिस्सा नहीं थे। यह बराबरी की टक्कर होगी। शाहीन शुरुआत में खतरनाक हो सकते हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद अंदर लाने की क्षमता रखते हैं। अगर गिल का बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ 15 टी20 मैचों का रिकॉर्ड देखें तो रिकॉर्ड बुरा नहीं है। उन्होंने कुल 92 गेंदों का सामना किया है और 170 से ज्यादा के स्ट्राइक-रेट से 157 रन बनाए हैं। उन्होंने आठ छक्के और 20 चौके लगाए हैं और केवल दो बार ही आउट हुए हैं। शाहीन के खिलाफ यह एक अलग ही मुकाबला होगा।
जसप्रीत बुमराह बनाम सैम अयूब
सैम अयूब ने निडर स्ट्रोक-प्ले के कारण पाकिस्तान क्रिकेट में नाम बनाया है, जिसमें ‘नो लुक सिक्स’ भी शामिल है। यह एक ऐसा स्ट्रोक है, जिसमें वह शॉट लगाते समय गेंद को देखे बिना ही स्क्वायर के पीछे पिक-अप पुल लगाते हैं।
उन्होंने पीएसएल में कई बार यह स्ट्रोक खेला और सफल भी रहे हैं, लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा।
कुलदीप यादव बनाम फखर जमान
भारतीय टी20 टीम के सबसे चतुर गेंदबाज कुलदीप यादव और पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान के बीच मुकाबला सबसे ज्यादा दिलचस्प होगा। कुलदीप की गुगली फखर के लिए चुनौती साबित हो सकती है। फखर की बल्लेबाजी पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण होगी। फखर के टी20 आंकड़े (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) बताते हैं कि वह अक्सर इस तरह के गेंदबाजों का सामना नहीं करते। 301 टी20 मैचों की 254 पारियों में फखर ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनरों की केवल 15 गेंदों का सामना किया है और एक बार आउट होकर 21 रन ही बना पाए हैं।
अभिषेक शर्मा बनाम अबरार अहमद
भारत की टी20 टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहली गेंद से विपक्षी टीम पर अटैक करने की क्षमता रखते हैं। दाएं हाथ के कलाई के स्पिनरों (लेग स्पिनर) के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है। दरअसल, पिछले दो सालों में टी20 (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) में उन्होंने दाएं हाथ के लेग स्पिनरों की 51 गेंदों का सामना किया है और लगभग 300 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं। अगर अभिषेक पावरप्ले के बाद भी टिके रहते हैं, तो अबरार अहमद का इस्तेमाल सोच-समझकर करना होगा।
हसन नवाज बनाम वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान टी20 टीम के नए स्टार बल्लेबाज हसन नवाज का टी20 मैचों में स्ट्राइक रेट 161 से ज्यादा का है, लेकिन अपने छोटे से करियर में उन्होंने कलाई के स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, चाहे वो दाएं हाथ के हों या बाएँ हाथ के गेंदबाज। शारजाह में हाल ही में संपन्न त्रिकोणीय श्रृंखला में स्पिन गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था। हसन एक मैच में राशिद खान और दूसरे मैच में नूर अहमद के खिलाफ आक्रामक रुख़ अपनाने की कोशिश में नाकाम रहे। एक मैच में राशिद की गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से पकड़ने की कोशिश में आउट हो गए और नूर के खिलाफ लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर पैडल स्वीप करने की कोशिश में आउट हुए। वह हाथ से गेंद को ठीक से नहीं पढ़ सकते।