एशिया कप 2025 में भारत के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए सर्वोच्च टी20 व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले अभिषेक ने न सिर्फ विस्फोटक बल्लेबाजी की है, बल्कि निरंतरता भी दिखाई है।

एशिया कप में हर पैमाने पर अभिषेक और बाकी बल्लेबाजों में काफी अंतर है। वह शुक्रवार (28 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ भारत के आखिरी सुपर-4 स्टेज मैच के दौरान 2022 में मोहम्मद रिजवान के 281 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनगए।

पंजाब के इस आक्रामक ओपनर बल्लेबाज के पास अब दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल में रोहित शर्मा और विराट कोहली के दो बड़े रिकार्ड तोड़ने का मौका है। इसके अलावा वह इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को पीछे छोड़कर किसी टी20 टूर्नामेंट या सीरीज में टेस्ट खेलने वाले देश के बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अभिषेक

टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रनों के करीब पहुंचते हुए अभिषेक ने टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप स्टेज में संयुक्त अरब अमीरात, पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ लगातार तीन 30+ स्कोर के साथ की। हालांकि, सुपर फोर स्टेज में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पावरप्ले में विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए लगातार तीन अर्धशतक लगाए और अपने आखिरी तीन मैचों में 74, 75 और 61 रन बनाए। अभिषेक वर्तमान में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की टी20 में सबसे ज्यादा बार लगातार 30+ से अधिक स्कोर बनाने के मामले में बराबरी कर चुके हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा बार लगातार 30 से अधिक स्कोर

खिलाड़ीटीमलगातार 30+ स्कोरस्कोर
रोहित शर्माभारत774, 30, 56, 48, 55, 56, 40
मोहम्मद रिज़वानपाकिस्तान791*, 63, 37, 76*, 46, 79*, 33
अभिषेक शर्माभारत7135, 30, 31, 38, 74, 75, 61
सिकंदर रज़ाजिम्बाब्वे648, 58, 65, 82, 65, 62
मोहम्मद हफीजपाकिस्तान639, 40, 32*, 45, 34*, 53*
जॉर्ज मुन्सेस्कॉटलैंड641, 46, 46, 71, 32, 50
शेन वॉटसनऑस्ट्रेलिया633, 47, 51, 41*, 72, 70
शैमान अनवरसंयुक्त अरब अमीरात646, 43, 34, 60, 56, 52
लुका वुड्ससर्बिया637, 54*, 112, 54*, 82, 40

विराट कोहली के रिकॉर्ड पर निगाहें

अभिषेक छह मैचों में 309 रन बनाकर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के किसी मल्टी नेशन टी20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश के लिए सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। कोहली का यह रिकॉर्ड लगभग 11 साल पुराना है, जब पूर्व भारतीय कप्तान ने 2014 विश्व कप में छह पारियों में 319 रन बनाए थे, जहां भारत के उपविजेता रहने पर उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

फिल साल्ट को वर्ल्ड रिकॉर्ड पर निगाहें

अभिषेक किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट या सीरीज में टेस्ट खेलने वाले देश के बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों के फिल साल्ट के विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। उन्हें साल्ट के 331 रनों के रिकॉर्ड को पार करने के लिए सिर्फ 23 रन और चाहिए। इंग्लैंड के इस ओपनर बल्लेबाज ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बनाया था।