एशिया कप में शनिवार को भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबले में दोनों देशों के क्रिकेट फैंस भारी संख्या में स्टेडियम पहुंचे थे। फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन बारिश ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 48.5 ओवर के बाद मैच को बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया। ऐसे में स्टेडियम के बाहर फैंस काफी हताश नजर आए।

विराट कोहली की पाकिस्तानी फैन

भारत-पाकिस्तान मैच में अक्सर पाकिस्तानी फीमेल फैंस सुर्खियों में आ जाती हैं। कोई अपनी सुंदरता को लेकर तो कोई खिलाड़ियों के प्रति अपने पागलपन की वजह से लाइमलाइट में आता है। ऐसी ही एक फीमेल फैन कल के मुकाबले में भी देखने को मिली। यह फीमेल फैन स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान दोनों को सपोर्ट करने पहुंची थी। खास बात यह थी कि यह लड़की विराट कोहली की जबरा फैन निकली।

कोहली को देखने स्टेडियम आई थी लड़की

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यह लड़की विराट कोहली को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर करती दिख रही है। वीडियो में लड़की के आसपास कई पाकिस्तानी फैंस हैं, लेकिन उनके बीच में इस लड़की ने डंके की चोट पर विराट को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया। लड़की ने कहा कि वह विराट को ही देखने के लिए स्टेडियम आई थी और उसे उम्मीद थी कि विराट शतक लगाएंगे, लेकिन मेरा दिल टूट गया। इस लड़की ने आखिर में बाबर आजम और विराट कोहली में से अपना पसंदीदा प्लेयर कोहली को ही चुना।

4 रन पर आउट हो गए थे कोहली

टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली ने ना सिर्फ इस लड़की का बल्कि हर भारतीय फैन का दिल तोड़ दिया था। दरअसल, कोहली पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्होंने जरूर चौका मारकर खाता खोला था, लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं चला पाए। विराट कोहली 2012 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में सबसे छोटे स्कोर पर पहली बार आउट हुए थे।