Ind vs Pak: एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत 31 अगस्त से 17 सितंबर तक किया जाएगा। इस बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों जगह किया जाएगा जिसमें पाकिस्तान में 4 मुकाबले जबकि श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला ग्रुप मैच 2 सितंबर को खेले जाने की संभावना है तो वहीं अगले दौर में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 10 सितंबर को खेला जा सकता है।
कोलंबो या कैंडी में हो सकता है भारत-पाकिस्तान मुकाबला
क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों मुकाबले कोलंबो या फिर कैंडी में आयोजित किए जाने की संभावना है। उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम अपना पहला ग्रुप मैच 31 अगस्त को मुल्तान में नेपाल के खिलाफ खेलेगा और टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह भी उसी दिन मुल्तान में आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान में एशिया कप के मैचों का आयोजन लाहौर में भी किया जा सकता है। अगर इस प्रस्ताविक कार्यक्रम को मंजूरी मिल जाती है तो पाकिस्तान की टीम नेपाल के खिलाफ अपने पहले मैच के तुरंत बात श्रीलंका के लिए रवाना हो जाएगी। इस बीच श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान श्रीलंंका जाने से पहले पाकिस्तान में अपने ग्रुप मैच खेलेंगे।
आपको बता दें कि भारत ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था और इसके बाद पीसीबी की तरफ से इसे हाइब्रिड मॉडल में खेलने का प्रस्ताव दिया गया था। कई अड़चनों के बाद आखिरकार एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इसे अंत में हाइब्रिड मॉडल में खेलने की मंजूरी दे दी थी। हालांकि पहले पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल में कराए जाने का विरोध जताया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए मंजूरी दे दी थी। वैसे एशिया कप 2023 के 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा, लेकिन इसकी मेजबानी पूरी तरह से पाकिस्तान के हाथों में ही रहेगा। इस बार एशिया कप का आयोजन इस साल वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए वनडे फॉर्मेट में किया जाएगा।
