Asia Cup 2025, Super Fours Match 2, India vs Pakistan: भारत ने 21 सितंबर की देर रात एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को दूसरी बार हार का स्वाद चखाया। साहिबजादा फरहान के अर्धशतक (45 गेंद, 58 रन) या फहीम अशरफ के कैमियो (8 गेंद, 20 रन) को छोड़ दें तो विपक्षी टीम किसी भी मोर्चे पर भारत को चुनौती देती नहीं दिखी। फिर भी इस मुकाबले में वे सभी तत्व मौजूद थे जो भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों को अविस्मरणीय तमाशा बनाते हैं।

पाकिस्तान को रौंद 7वें आसमान पर भारत, अभिषेक, गिल और तिलक की तूफानी पारियां

चौके-छक्कों की बरसात हुई, कैच छूटे, रन आउट हुए, गुस्सा उबल पड़ा, एक-दूसरे को घूरने और गालियां देने का दौर चला और एक हफ्ते में दूसरी बार हाथ नहीं मिलाए गए। इसमें पहले के बड़े मुकाबलों जैसी आग और गर्मी तो थी, लेकिन पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के बीच हुई 105 रन की शानदार साझेदारी को छोड़कर, इसमें कुछ भी रोमांचकारी नहीं था।

भारत जब लक्ष्य का पीछा कर रहा था तब अभिषेक शर्मा से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने बहस की। शुभमन गिल को भी मामले में दखल देना पड़ा। अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ‘आज का मैच बहुत आसान था। जिस तरह से वे बिना किसी कारण के हमसे उलझ गए, वह मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया, इसलिए मैं उनके पीछे पड़ गया।’

यह रविवार पिछले रविवार (14 सितंबर 2025) जैसा नहीं था। फिर भी इसकी परछाई लंबी और घनी थी। हाल के दिनों में दुश्मनी दोतरफा रही है। कई मायनों में, यह एक पुराने जमाने का मुकाबला था। हाथ मिलाने का तूफान पृष्ठभूमि में चल रहा था। आसमान में एक अजीब सी बेचैनी छाई थी। मैच के दौरान तीखी नोकझोंक हुई। तीसरे अंपायर ने जब फखर जमान को संजू सैमसन के हाथों लपके जाने का फैसला सुनाया तो हार्दिक पंड्या की खुशी पाकिस्तानी बैटर को बर्दाश्त नहीं हुई। फखर जमान वहीं रुके और जश्न मना रहे भारतीय दल को गुस्से से देखते रहे।

जब भारत बल्लेबाजी कर रहा था, तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय बल्लेबाजों को उकसाने के लिए जुबानी जंग तेज कर दी। अपनी पहली ही गेंद पर छक्का खाने वाले शाहीन अफरीदी ने अभिषेक शर्मा से कुछ कहा। ओवर के अंत में, दोनों लगभग एक-दूसरे से टकरा ही गए। अगले ओवर में, जब अभिषेक शर्मा ने आखिरी पल में यॉर्कर को आराम से खेला तो अफरीदी के चेहरे पर अजीब भाव उभर आए।

शाहीन शाह अफरीदी ने मोहम्मद नवाज को शुभमन गिल को जीवनदान देने के लिए फटकार लगाई। इसके बाद मोहम्मद हारिस ने अभिषेक को रनआउट करने का मौका गंवाया। शुभमन गिल ने अफरीदी के अगले ओवर में एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से गेंद को हिट किया। इसके बाद शाहीन की ओर देखा और बल्ले से चौके की दिशा में इशारा किया।