अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 260 रन का लक्ष्य दिया। दुबई में खेले जा रहे मैच में भारत की ओर से बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए, लेकिन वह इस दौरान बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। उनका विकेट पाकिस्तानी स्पिनर अराफात मिन्हास ने लिया। आदर्श का कैच विकेट के पीछे साद बेग ने पकड़ा।
अजीब था आदर्श सिंह का पकड़ा गया कैच
पाकिस्तानी विकेटकीपर के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आदर्श जब 62 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो अराफात की एक नीची रहती गेंद पर आदर्श ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों की जगह पैरों में फंस गई। इसके बाद विकेटकीपर ने गेंद को पैड के बीच में ही दबाए रखा और उसके बाद ग्लव्स उतारकर कैच को पूरा किया।
भारत ने दिया 260 का लक्ष्य
बात करें मैच की तो अंडर-19 एशिया कप के अपने दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 260 का लक्ष्य दिया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 62 और कप्तान उदय शरण ने 60 रन की पारी खेली। अर्शिन कुलकर्णी ने 24 रन बनाए। रुद्र पटेल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम में सचिन दास (58) ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।