वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। भारत की शुरुआत तो अच्छी रही, क्योंकि 19 रन पर ही विरोधी टीम के 2 खिलाड़ी आउट हो गए थे, लेकिन उसके बाद रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल के बीच शतकीय साझेदारी ने न्यूजीलैंड को संभलने का मौका दे दिया है। हालांकि इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रचिन को एक जीवनदान भी दे दिया है।
जडेजा ने 12 रन पर छोड़ा रचिन का कैच
पिछले मैच में बेस्ट फील्डर का मेडल जीतने वाले रविंद्र जडेजा ने रचिन रविंद्र का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। जड्डू ने जब यह कैच छोड़ा तो रचिन उस वक्त 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और खबर लिखे जाने तक वह अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर चुके हैं। जडेजा का कैच छोड़ना उनकी पत्नी रिवाबा को भी हैरान कर गया। स्टेडियम में मैच देखने पहुंची रिवाबा अपने पति के ड्रॉप कैच को देखकर हैरान हो गईं। सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है।
जडेजा की फील्डिंग को लेकर नाराज हुए लोग
रविंद्र जडेजा के इस ड्रॉप कैच को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि पिछले मैच में ही जडेजा को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया था और एक मैच बाद ही ऐसी फील्डिंग होना शर्मनाक है। फैंस ने जड्डू से मेडल वापस करने को भी कह दिया है। बता दें कि जडेजा को पिछले मैच में पॉइंट पर एक बेहतरीन कैच लेने के बाद बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया था।