IND vs NZ: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच रविवार को इंदौर में खेलेगी। इस मैच से पहले इस बात पर काफी चर्चा हो रही है कि सीरीज डिसाइडर इस मुकाबले में क्या अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा। अर्शदीप पिछले 2 मैचों से बेंच पर ही बैठे हैं।

हालांकि टीम कांबिनेशन पिच की कंडीशन को देखकर ही तय किया जाएगा, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि भारत इस अहम मुकाबले के लिए किस तरह से तैयारी कर रहा है। सिराज से जब पूछा गया कि क्या छोटे ग्राउंड और सपाट विकेट पर नई गेंद का इस्तेमाल अलग तरीके से किया जाना चाहिए, तो सिराज ने कहा कि बॉलिंग प्लान स्थिति और कप्तान के फैसले पर निर्भर करते हैं।

SL U19 vs JAP U19: श्रीलंका के बैटर का कमाल, खेली अंडर 19 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी पारी; बना डाले 192 रन

अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा या नहीं

सिराज ने सीरीज में नई गेंद से हर्षित राणा की शुरुआती सफलता की ओर इशारा किया और इस बात पर जोर दिया कि गेंदबाजों को बड़े प्लान के हिसाब से अपनी भूमिकाओं में ढलना होगा। उन्होंने समझाया कि जब एक बॉलर विकेट ले रहा होता है तो दूसरे की जिम्मेदारी प्रेशर बनाना और रन रोकना होती है। उनके मुताबिक लगातार प्रेशर बनाने से अक्सर बिना ज्यादा कोशिश किए विकेट मिल जाते हैं।

सिराज ने अर्शदीप की टीम में जगह के बारे में भी बात की और माना कि इस लेफ्ट-आर्मर ने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है। सिराज ने कहा कि मौके हमेशा तुरंत नहीं मिलते और कॉम्पिटिशन इंटरनेशनल क्रिकेट का एक स्वाभाविक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ऐसी कंडीशन में उनका अपना तरीका यह है कि जितना हो सके स्टंप्स पर गेंद फेंकी जाए भले ही इसके लिए रन देने पड़ें।

WPL 2026 Points Table: मुंबई-यूपी मैच के बाद अंकतालिका, हरमप्रीत की टीम इस नंबर पर; ये हैं टॉप 5 बैटर-बॉलर

उन्होंने समझाया कि सीधी गेंद फेंकने से बोल्ड और लेग-बिफोर आउट होने के मौके बनते हैं और अच्छी पिच पर भी बॉलर को मौका मिलता है। सिराज ने कहा कि अगर बैट्समैन चूकता है तो विकेट मिलने का हमेशा चांस रहता है और उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी पिचों पर सोच में क्लैरिटी बहुत जरूरी है। हालांकि अर्शदीप को टीम में शामिल करने का फैसला अभी भी खुला है। मैनेजमेंट को हालिया फॉर्म, अनुशासन और बैटिंग के लिए अच्छी पिच पर लेफ्ट-आर्म बॉलर के टैक्टिकल फायदे पर विचार करना चाहिए।