Washington Sundar: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे (IND vs NZ 1st ODI) में प्लेइंग 11 में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को जगह मिली और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने उतरे 23 साल के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 16 गेंद पर नाबाद 37 रन जड़ दिए। उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ 24 गेंद पर 46 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। यही नहीं उन्होंने पावरप्ले में भी गेंदबाजी की।

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) को ऐसे खिलाड़ी की तलाश है, जो बल्लेबाजी भी कर सके और गेंदबाजी भी और वाशिंगटन सुंदर ऐसे ही खिलाड़ी हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के ऊपर तरजीह दी। इसका कारण था कि टीम बैटिंग में गहराई चाह रही थी। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उनकी उम्र 35 साल से ज्यादा है, ऐसे में टीम को वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) उनकी जगह ले सकते हैं। हालांकि, सुंदर की राह में उनकी फिटनेस रोड़ा बन सकती है। वह काफी चोटिल होते हैं।

वाशिंगटन सुंदर ने दिसंबर 2017 में वनडे में डेब्यू किया (Washington Sundar ODI Debut in 2017)

वाशिंगटन सुंदर (Washington) के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने दिसंबर 2017 में वनडे में डेब्यू किया था, लेकिन अबतक सिर्फ 7 मैच ही खेले हैं। इसका सबसे बड़ा कारण उनका चोटिल होना है। जब भी लगता है कि वाशिंगटन सुंदर (Wasington Sundar) टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर लेंगे वह चोटिल हो जाते हैं। साल 2021 में इंग्लैंड दौरा (India Tour of England) शुरू होने से पहले नेट सेशन के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की शॉर्ट गेंद से उनकी अंगुली फ्रैक्चर हो गई। छह महीने बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे (India Tour of South Africa) से ठीक पहले वह कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित हो गए।

वाशिंगटन सुंदर कब-कब हुए चोटिल (Washington Sundar Injury Record)

इससे उबरने के बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले उनके हैमस्ट्रिंग में खिंचाव (Hamstring) आ गया। फिर आईपीएल के दौरान उनकी उंगली में चोट लगी। इसके बाद काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए कंधे में चोट लगी और जिम्बाब्वे दौरे (India Tour of Zimbabwe)से बाहर हो गए। फिट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को दीपक चाहर की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना गया। इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे (India Tour of New Zealand) पर भी उनका चयन हुआ।