भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने फिर खेल के साथ अपने विचारों से फैंस का दिल जीत लिया। वडोदरा में 11 जनवरी 2026 की रात न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हर्षा भोगले से बातचीत के दौरान विराट ने अपने सफर, सोच और सफलता को लेकर बेहद ईमानदार राय साझा कीं।
हर्षा भोगले ने विराट कोहली से पूछा कि उनके पास कितने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड हैं और वह उनका क्या करते हैं, तब विराट कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे खुद नहीं पता कि मेरे पास कितने अवॉर्ड हैं। मैं इन्हें अपनी मम्मी के पास गुरुग्राम भेज देता हूं। उन्हें इनको संभालकर रखना अच्छा लगता है।’
मेरा सफर किसी सपने से कम नहीं: विराट कोहली
विराट कोहली ने अपने पूरे करियर को याद करते हुए कहा कि उनका सफर किसी सपने के सच होने जैसा है। विराट कोहली ने कहा, ‘अगर मैं अपने पूरे सफर को देखूं तो ये किसी ड्रीम कम ट्रू (सपना सच होने जैसा) से कम नहीं है। मुझे हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा रहा है। मैंने बहुत मेहनत की है और भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं इसके लिए हमेशा कृतज्ञ रहूंगा।’
कीर्तिमानों के बारे में नहीं सोचता: विराट कोहली
विराट कोहली महज सात रन से अपना 54वां वनडे इंटरनेशनल शतक पूरा करने से चूक गए। क्या इससे वह निराश हैं, के सवाल पर विराट कोहली ने स्पष्ट किया कि वह रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन के पीछे नहीं भागते। विराट कोहली ने कहा, ‘अगर हम पहले बल्लेबाजी कर रहे होते तो मैं और आक्रामक खेलता, लेकिन मेरा मकसद टीम को जीत की स्थिति में पहुंचाना था। मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करता हूं और खुद को काउंटर अटैक करने के लिए तैयार रखता हूं।’
‘लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना सबसे बड़ी जीत’
विराट कोहली ने यह भी कहा कि क्रिकेट के जरिए लोगों को खुशी देना ही उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। विराट कोहली ने कहा, ‘इस खेल के जरिए आप लाखों लोगों को खुशी दे सकते हैं। लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना मुझे खुशी देता है। अब तक सब ठीक रहा है।’
‘आउट होने वाले खिलाड़ी के लिए अच्छा नहीं लगता’
विराट ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी अपनी संवेदनशील सोच दिखाई। विराट कोहली ने कहा, ‘जब कोई खिलाड़ी आउट होता है और मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं, तो उस खिलाड़ी के लिए अच्छा नहीं लगता। ऐसा एमएस धोनी के साथ भी होता था।’
भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की बात करें तो विराट कोहली (93 रन) और कप्तान शुभमन गिल (56 रन) के अर्धशतक तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की मदद से टीम इंडिया ने कीवी टीम को एक ओवर शेष रहते चार विकेट से हराकर तीन मैच की शृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की।
