विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। वह वडोदरा में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में अपना 54वां वनडे इंटरनेशनल शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 91 गेंद पर 93 रन की पारी खेली। इस मैच में विराट के नाम तीन बड़े रिकॉर्ड दर्ज हुए। वहीं पिछली पांच पारियों में यह लगातार उनका पांचवां फिफ्टी प्लस स्कोर भी था।

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, बन गए इस मामले में नंबर 1 बल्लेबाज; कुमार संगकारा भी पीछे

विराट का पिछली 5 पारियों में तीसरा शतक

विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी हुई और पहले दो वनडे में उनका खाता नहीं खुला था। उसके बाद तीसरे वनडे से उनकी रन मशीन थमी नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में विराट ने 74 नाबाद रन बनाए। उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दोनों वनडे में 135 व 102 रन की शतकीय पारियां खेलीं। फिर तीसरे वनडे में वह 65 रन पर नाबाद रहे।

Match Ended

New Zealand in India, 3 ODI Series, 2026

India 
306/6 (49.0)

vs

New Zealand  
300/8 (50.0)

Match Ended ( Day – 1st ODI )
India beat New Zealand by 4 wickets

अब यह उनका पिछली पांच पारियों में लगातार पांचवां फिफ्टी प्लस स्कोर है। इस पारी में विराट कोहली ने 8 चौके और एक छक्का लगाया। वह पारी की शुरुआत से ही सकारात्म खेलते दिखे। काइल जैमीसन की गेंद को भी वह बाउंड्री पार पहुंचाना चाहते थे लेकिन माइकल ब्रेसवेल ने मिड ऑफ पर बेहतरीन कैच पकड़ा और वह शतक से चूक गए।

IND vs NZ: विराट कोहली वडोदरा में उतरते ही निकले सौरव गांगुली से आगे, टॉप 5 में हुई किंग की एंट्री

वडोदरा वनडे में बनाए तीन बड़े रिकॉर्ड

विराट कोहली ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी इस मैच में तीन और बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। आइए जानते हैं एक-एक करके सभी रिकॉर्ड:-

  • विराट कोहली ने 309वां वनडे खेलते ही सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा। वह पांचवें सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले भारतीय बने। सचिन तेंदुलकर पहले और एमएस धोनी दूसरे स्थान पर हैं।
  • विराट कोहली ने अपने 28 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कि। वह सबसे तेज 624 पारियों में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
  • विराट कोहली ने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा और दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। संगकारा के नाम 28016 रन थे और अब विराट के नाम 28068 रन हो गए हैं।