IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 11 जनवरी को होगी। दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले में बड़ोदा में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। पहले वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
कोहली ने की अर्शदीप सिंह की नकल
इस मैच के लिए भारतीय टीम ने शुक्रवार को भी अभ्यास किया और इस दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जो काफी मजेदार रहा और उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कोहली के इस वीडियो को देखकर आप भी हंसने के लिए मजबूत हो जाएंगे जिसमें वो अर्शदीप सिंह की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं।
वैभव सूर्यवंशी ने ध्वस्त कर दिया बाबर आजम का महारिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैटर
विराट कोहली का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें वो अर्शदीप सिंह के स्टाइल में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विराट कोहली पहले अर्शदीप सिंह की तरह दौड़ना शुरू करते हैं और फिर नॉर्मल हो जाते हैं, लेकिन फिर से वो दोबारा अर्शदीप का स्टाइल कॉपी करते नजर आते हैं जो काफी फनी है। कोहली मैदान पर भी मैच के दौरान कुछ-कुछ फनी एक्शन करते रहते हैं जिससे दर्शकों का काफी मनोरंजन होता है और उनका ऐसा ही अंदाज प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी नजर आया।
