भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई द्वारा तिलक वर्मा को लेकर अपडेट जारी किया गया है। वह अब न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी दो मैचों से भी बाहर हो गए हैं लेकिन वह वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा बने रहेंगे। तिलक ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वह जल्द ही टीम से जुड़ने वाले भी हैं, लेकिन वह इस सीरीज के बचे हुए आखिरी दो मैचों में नहीं जुड़ेंगे। इससे संजू सैमसन की लॉटरी लग गई है।
श्रेयस अय्यर को फिर भी बैठना पड़ेगा बाहर
श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड सीरीज के पांचों मैच में टीम का हिस्सा बने रहेंगे लेकिन फिर भी उन्हें बाहर ही बैठना पड़ेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि बीसीसीआई ने अपने बयान में रिलीज के जरिए बताया कि तिलक वर्मा 3 फरवरी को टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। भारतीय टीम 4 फरवरी को अपना वार्म अप मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी। इस मैच से पहले तिलक टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
तिलक वर्मा यानी यह साफ है कि टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा बने रहेंगे। अय्यर सिर्फ आखिरी दो टी20 के लिए टीम के साथ बैकअप के रूप में मौजूद हैं। चौथे टी20 में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो विश्व कप की टीम का हिस्सा हैं। यानी यही टीम लगभग खेलेगी। वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह की बस प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है।
संजू सैमसन की लगेगी लॉटरी
संजू सैमसन लगातार पिछले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में फ्लाप रहे हैं। यही कारण है कि उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा था। अगर तिलक वर्मा टीम में आते तो इन फॉर्म इशान किशन टीम में बतौर विकेटकीपर व ओपनर खेलते नजर आ सकते थे। क्योंकि तिलक लंबे समय से टी20 टीम में नंबर 3 पर खेलते आए हैं और इशान एक ओपनर व विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं।
IND vs NZ: अभिषेक शर्मा ने तीसरे टी20 में बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को भी छोड़ दिया पीछे
भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।
