India A vs New Zealand A, 1st unofficial ODI: इंडिया ए ने 3 मैच की सीरीज के पहले अनऑफिशियल वनडे में न्यूजीलैंड ए को 7 विकेट से जीत लिया। संजू सैमसन की अगुआई वाली इंडिया ए ने यह मुकाबला 18.1 ओवर पहले ही जीत लिया। उसकी जीत में शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार और खुद कप्तान ने अहम भूमिकाएं निभाईं।

पहले शार्दुल ठाकुर ने 8.2 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए। कुलदीप सेन ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके। कुलदीप यादव भी एक विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने सबसे किफायती गेंदबाजी की और 9 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए। बाद में बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने 54 गेंद में 41, राहुल त्रिपाठी ने 40 गेंद में 31 बनाए। इसके अलावा रजत पाटीदार ने 41 गेंद में 45 और संजू सैमसन ने 32 गेंद में 29 रन की नाबाद पारियां खेलीं।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंडिया ए ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया। संजू सैमसन का यह फैसला सही साबित हुआ। न्यूजीलैंड ए की शुरुआत खराब हुई। आठ ओवर और 30 रन के भीतर ही उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यही नहीं, 19वें ओवर की पहली गेंद पर उसने अपना 8वां विकेट भी गंवा दिया था।

उस समय न्यूजीलैंड ए के खाते में 74 रन ही जुड़े थे। इसके बाद माइकल रिप्पन और जो वाकर ने 9वें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। 39वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जो वाकर 36 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्होंने 49 गेंद की पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने 41वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिप्पन को ऋषि धवन के हाथों कैच कराया। वह 104 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हुए।

इस तरह न्यूजीलैंड ए की पूरी टीम 40.2 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए ने 31.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया। सीरीज का दूसरा अनऑफिशियल वनडे 25 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ए की ओर से लोगान वैन बीक, मैथ्यू फिशर और माइकल रिप्पन ने एक-एक विकेट लिए।