विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 113 गेंदों पर 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेली। कोहली ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहली बार शतक लगाने का कमाल किया साथ ही साथ उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप का 50वां शतक लगाया। अपनी इस पारी के दम पर विराट कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया साथ ही साथ वह वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया।
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे बड़ा स्कोर कोहली के नाम
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन की पारी खेली और वह अब वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 115 रन की पारी खेली थी।
वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में सर्वोच्च स्कोर
117 रन – विराट कोहली बनाम न्यूजीलैंड, 2023
115रन – महेला जयवर्धने बनाम न्यूजीलैंड, 2007
115 रन – ग्राहम गूच बनाम भारत, 1987
113 रन – सईद अनवर बनाम न्यूजीलैंड, 1999
111* रन – सौरव गांगुली बनाम केन्या, 2003
105 रन – स्टीव स्मिथ बनाम भारत, 2015
कोहली ने तोड़ा गांगुली का 20 साल पुराना रिकॉर्ड
विराट कोहली अब भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने गांगुली को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 2003 में केन्या के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली थी। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन की पारी खेलकर गांगुली का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के लिए उच्चतम स्कोर
117 रन- विराट कोहली बनाम न्यूजीलैंड, 2023
111* रन – गांगुली बनाम केन्या, 2003
85 रन – सचिन बनाम पाकिस्तान, 2011
83 रन- सचिन बनाम केन्या, 2003
77 रन – रविंद्र जडेजा बनाम न्यूजीलैंड, 2019
65 रन – सचिन बनाम श्रीलंका, 1996
65 रन – धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015
64 रन – अजहरुद्दीन बनाम इंग्लैंड, 1987
61 रन- यशपाल सिंह बनाम इंग्लैंड, 1983
51* रन- एस पाटिल बनाम इंग्लैंड, 1983
50 रन- धोनी बनाम न्यूजीलैंड, 2019