रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को 70 रन से हरा दिया और फाइनल में पहुंच गई। इस मैच में जहां पहली पारी में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया तो वहीं दूसरी पारी में मो. शमी की गेंदबाजी गजब की रही और उन्होंने 7 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। शमी को उनकी इस घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। शमी अपनी इस गेंदबाजी के दम पर मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ने में भी कामयाब रहे।

शमी ने लिया वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट

मो. शमी ने 7 बल्लेबाजों को आउट करते हुए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया जो पहले मिचेल स्टार्क के नाम पर दर्ज था। शमी ने यह 50 विकेट 17 पारियों में लिए जबकि स्टार्क ने यह कमाल 19 पारियों में किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं जबकि चौथे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट मौजूद हैं। शमी ने वर्ल्ड कप के 17 मैचों में अब तक कुल 54 विकेट लिए हैं।

विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट (पारी के हिसाब से)

17 – मोहम्मद शमी
19 – मिशेल स्टार्क
25 – लसिथ मलिंगा
28 – ट्रेंट बोल्ट

शमी ने स्टुअर्ट बिन्नी को पीछे छोड़ा

मो. शमी अब भारत की तरफ से वनडे प्रारूप में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए और उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी को भी पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे। शमी ने इस मैच में 57 रन देकर 7 विकेट लिए। भारत की तरफ से एक वनडे मैच में 7 विकेट शमी से पहले किसी भी गेंदबाज ने नहीं लिया था। शमी ने आशीष नेहरा को भी पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 2003 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे। शमी अब भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में भी सबसे बेस्ट स्पैल फेंकने वाले गेंदबाज बने।

वनडे में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिटर्न

7/57 – मोहम्मद शमी बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 विश्व कप
6/4 – स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
6/12 – अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1993
6/19 – जसप्रित बुमरा बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2022
6/21 – मोहम्मद सिराज बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2023