IND vs NZ ICC World Cup 2023 Semi Final Cricket Score in Hindi: भारत ने 12 साल बाद आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने 15 नवंबर की रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया। इससे पहले भारत ने एमएस धोनी की अगुआई में 2011 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी और खिताब जीता था।
विश्व कप 2023 में भारत की यह लगातार 10वीं जीत है। मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने 7 विकेट लिए। वह वनडे विश्व कप में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए। उसकी ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाए।
विराट कोहली ने जहां 50वां वनडे शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। वहीं, श्रेयस अय्यर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हुए। वह द्रविड़ और रोहित के बाद विश्व कप में लगातार दो या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के की मदद से 119 गेंद में 134 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन 69 और ग्लेन फिलिप्स 41 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड के आखिरी के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। इससे पहले रोहित ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं केन विलियमसन ने भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के बॉल टू बॉल स्कोर और कमेंट्री के लिए क्लिक करें।
ICC Cricket World Cup, 2023
India
397/4 (50.0)
New Zealand
327 (48.5)
Match Ended ( Day – 1st Semi-Final )
India beat New Zealand by 70 runs
India vs New Zealand Semi Final: रोहित शर्मा कपिल देव, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी के क्लब में शामिल हो गए।
पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में दुआओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। वानखेड़े स्टेडियम के बाहर लोगों का जुटना भी शुरू हो चुका है। भारत की जीत के लिए फैंस मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
#WATCH | Tamil Nadu | ICC World Cup | Indian Cricket fans at Madurai Jallikattu Rotary Club offer prayers for Team India's victory ahead of the semi-final match against New Zealand. (14.11) pic.twitter.com/prcDbTMq7A
— ANI (@ANI) November 15, 2023
#WATCH | A devotee Prakash Joshi says, "…We pray Maa Ambaji for our team's victory. We could not do it the last time but this time we will, we have to win the World Cup…"#IndiaVsNewZealand pic.twitter.com/xa6MykpWc5
— ANI (@ANI) November 15, 2023
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक चिंता वाली बात यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं चल पाता है। उनके पिछले कुछ आंकड़े यही बयां कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला स्लो पिच पर खेले जाने की संभावना है, क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने क्यूरेटर को अधिक घास काटने के लिए कहा है। इसका अर्थ है कि पिच पर टर्न नहीं मिलेगा तो ऐसे में स्पिनर्स को पिच से कम मदद मिल सकती है। वहीं तेज गेंदबाजों को यह पिच मदद देगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन
बेंच: विल यंग, ईश सोढ़ी, जिमी नीशम, काइल जैमीसन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बेंच: प्रसिद्ध कृष्णा, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन
India vs New Zealand Semi Final Live Score: मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक ब्लॉकबस्टर सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मंच तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड बराबर की टीम हैं। दोनों का करीबी और रोमांचक मुकाबलों का एक लंबा इतिहास है। लीग चरण में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण मेजबान भारत की उम्मीदें मजबूत होंगी। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम भी इस मैच में काफी आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। उनके पास उतार-चढ़ाव का अनुभव है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में वे दुनिया की सबसे कंसिस्टेंट टीमों में से एक बनकर उभरी हैं। उनके पास अनुभव और युवाओं के अच्छे मिश्रण के साथ एक अच्छी तरह से संतुलित टीम है।