वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम ने अपने पहले दो विकेट 39 रन पर गंवा दिए, लेकिन इसके बाद कप्ता केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने मिलकर टीम को पूरी तरह से संभाल लिया। इस दौरान मिचेल ने भारत के खिलाफ शतक लगाया और यह इस वर्ल्ड कप में उनका दूसरा शतक रहा।
डेरिल मिचेल ने लगाया शतक
सेमीफाइनल मैच में कीवी टीम के दो विकेट जल्दी जरूर गिर गए, लेकिन विलियमसन और मिचेल ने हार नहीं मानी और बेहतरीन बल्लेबाजी की। मिचेल ने अपने कप्तान का पूरा साथ निभाया और पहले अपना अर्धशतक 49 गेंदों पर पूरा किया और उसके बाद तेज बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक उन्होंने 85 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 8 चौके लगाए। इस वर्ल्ड कप में यह मिचले का दूसरा शतक था और पहला शतक भी उन्होंने भारत के खिलाफ धर्मशाला में लगाया था और 130 रन की पारी खेली थी। इस मैच मिचेल ने 119 गेंदों पर 7 छक्के और 9 चौकों की मदद से 134 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में सबसे तेज शतक (गेंदों द्वारा)
77 – रचिन रविंद्र बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला, 2023
82 – रचिन रविंद्र बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
83 – डेवोन कॉनवे बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
85 – डेरिल मिचेल बनाम भारत, मुंबई डब्ल्यूएस, 2023
88 – मार्टिन गप्टिल बनाम बांग्लादेश, हैमिल्टन, 2015
88 – रचिन रविंद्र बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023
मिचेल ने केन के साथ की 181 रन की साझेदारी
डेरिल मिचेल ने इस मैच में तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी करते हुए 149 गेंदों पर 181 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में टीम के लिए अच्छी पारी खेली और उन्होंने 73 गेंदों पर एक छक्का और 9 चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली। मिचले और केन विलियमसन की इस पारी ने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन शमी ने केन को आउट करके इनकी साझेदारी को तोड़ा।